Viral Video: शख्स ने जंगल के राजा से कर ली दोस्ती, फिर शेर ने ऐसे लुटाया प्यार

Viral Video: शख्स ने जंगल के राजा से कर ली दोस्ती, फिर शेर ने ऐसे लुटाया प्यार
X
Viral Video: सोशल मीडिया पर वाइल्ड लाइफ के ऐसे हजारों वीडियो देखने को मिलते हैं, जिन्हें देखने के बाद लोगों के पसीने छूट जाते हैं। शेर के अटैक का आपने हजारों वीडियो देखा होगा। इस समय इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आपको प्यार उमड़ेगा। देखिए वीडियो...

Viral Video: कहते हैं कि प्यार से दुनिया का हर काम किया जा सकता है, फिर चाहे किसी के गुस्से को शांत करना हो या मनाना हो। हममें से बहुत से लोगों को कुछ बड़े जानवर भी पसंद होते हैं। लेकिन वे काट न लें, इस वजह से वे उनसे दूरी बना कर रखते हैं। धरती पर पाए जाने वाले ज्यादातर बड़े जानवर जंगल में ही अच्छे लगते हैं। वे जानवर भी खुली जगह यानी जंगल में रहना पसंद करते हैं। अगर कभी ये जानवर जैसे- शेर, चीता, हाथी आदि अगर जंगल से बाहर आ जाते हैं तो इंसानों के लिए खतरा बन जाते हैं। इन जानवरों की दहाड़ मात्र से इंसान की हालत खराब हो जाती है। ऐसे में जरा सोचिए कि अगर कभी कोई इंसान इनके चंगुल में फंस जाए तो उसका क्या होगा।

जानवरों से जुड़े हजारों वीडियो इंटरनेट पर अक्सर वायरल होते रहते हैं, जिन्हें देखने के बाद रूह कांप जाती है। इनके चंगुल में आने के बाद बड़े-बड़े जानवर भी हार मान जाते हैं। लेकिन इस समय जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसे देखने के बाद लोग सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि ऐसा कैसे हो सकता है। नीचे देखिए वीडियो...

वीडियो में एक शख्स खतरनाक शेर के पास बड़े आराम से बैठा हुआ है और दोनों एक दूसरे को दुलार कर रहे हैं। इस तरह का दृश्य आपने शायद ही कभी देखा होगा। क्लिप में आप देख सकते हैं कि शख्स जमीन पर आधा लेटा हुआ है और उसके बगल में एक बड़ा सा शेर बैठा है, जो उस शख्स का सिर चाटता है और उससे प्यार कर रहा है। हैरान कर देने वाली बात यह है कि वो शख्स शेर से तनिक भी नहीं डर रहा है। दोनों के बीच का रिश्ता काबिल-ए-तारीफ है।

इस वायरल क्लिप को wildlife011 नाम के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है। वीडियो को देखने के बाद लोग तरह के कमेंट कर रहे हैं। रमेश नाम के एक यूजर ने कमेंट कर लिखा कि इंसान और जानवर बहुत अच्छे दोस्त साबित होते हैं। वहीं बाकी यूजर्स ने इमोजी शेयर कर अपने इमोशन को जाहिर किया।

Also Read: आ बैल मुझे मार वाली कहावत हुई सच, शख्स ने खाई दो गुलाटी, वीडियो वायरल

Tags

Next Story