Video Viral: सड़क पर चलते -चलते अचानक हवा में उड़ने लगी कार, वीडियो देखकर नहीं होगा यकीन

Video Viral: सड़क पर चलते -चलते अचानक हवा में उड़ने लगी कार, वीडियो देखकर नहीं होगा यकीन
X
वीडियो में एक शख्स सड़क पर कार चला रहा है तभी बराबर में आ रही दूसरी कार के ड्राइवर से वह कुछ कहता है और फिर विक्ट्री का साइन दिखाकर तेज रफ्तार से कार चलाता है। और देखते ही देखते उसकी कार हवा में उड़ने लगती है जिसे देख किसी को यकीन नहीं हो रहा है।

सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन हैरतंगेज वीडियो वायरल (Video Viral) होते रहते हैं। इन दिनों भी एक ऐसा ही वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसे देख यकीन कर पाना मुश्किल है। ये वीडियो इतना मजेदार है कि इस वीडियो को आप बार-बार देखना चाहोगे। तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में एक कार आपको किसी पक्षी की तरह उड़ती नजर आएगी।

वीडियो में एक शख्स सड़क पर कार चला रहा है तभी बराबर में आ रही दूसरी कार के ड्राइवर से वह कुछ कहता है और फिर विक्ट्री का साइन दिखाकर तेज रफ्तार से कार चलाता है। और देखते ही देखते उसकी कार हवा में उड़ने लगती है जिसे देख किसी को यकीन नहीं हो रहा है। बाज की तरह उड़ रही इस कार को देखकर हर कोई हैरान है। कार के विंग्स निकलना और फिर हवा में कार का उड़ना ये किसी अनोखे दृश्य से कम नहीं है।

बता दें कि इस कार को जो चला रहा है वो और कोई नहीं बल्कि जाने माने म्यूजिक आर्टिस्ट साइरस डोब्रे हैं। उन्होंने खुद इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।

वहीं सोशल मीडिया पर ये वीडियो तहलका मचा रहा है। अबतक इस वीडियो को कई हजार लोग देख चुके हैं। साथ ही कई लोग तो इस वीडियो पर कमेंट भी कर रहे हैं। हर किसी को हैरानी हो रही है कि वाकई ये उड़ने वाली कार है या फिर डोब्रे द्वारा किया गया कोई ग्राफिक कमाल? साथ ही इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा कि भविष्य की तरफ वापस।

Tags

Next Story