Video Viral: दबंग बंदर ने Frooti लेने के बाद ही लौटाया युवक का चश्मा- देखें वीडियो

Video Viral: दबंग बंदर ने Frooti लेने के बाद ही लौटाया युवक का चश्मा- देखें वीडियो
X
Video Viral: इंटरनेट पर अजीबोगरीब तरह के वीडियो वायरल (Video Viral) होते रहते है। इन दिनों एक बंदर का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि एक बंदर (Monkey Video Viral) एक युवक का चश्मा ले लेता वह उस चश्में के साथ खेलने लगता है।

Video Viral: इंटरनेट पर अजीबोगरीब तरह के वीडियो वायरल (Video Viral) होते रहते है। इन दिनों एक बंदर का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि एक बंदर (Monkey Video Viral) एक युवक का चश्मा ले लेता वह उस चश्में के साथ खेलने लगता है। बंदर से चश्मा लेने के लिए शख्स के दिमाग में एक आइडिया आता है। वीडियो में देखा जा रहा है कि वह शख्स उस बंदर को एक मैंगो Fruti पीने के लिए देता है। तब जाकर वह बंदर उस शख्स का चश्मा देता है। लोग इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं।

10-सेकंड के यह वीडियो क्लिप 25,000 से अधिक बार देखा जा चुका है, बंदर एक पिंजरे में बंद संरचना के ऊपर बैठा है, जिसके हाथ में चश्मा है। नीचे, एक आदमी चश्मा वापस पाने की कोशिश में जानवर को जूस का डिब्बा देने की कोशिश करता हुआ दिखाई दे रहा है। जबकि बंदर, पहले तो चश्मा वापस करने के लिए मना कर देता है लेकिन अंत में वह जूस के डिब्बे को स्वीकार करने के बाद उसे आदमी को सौंप देता है। ऑनलाइन कई मनोरंजक प्रतिक्रियाओं के साथ पोस्ट का स्वागत किया गया है। कई लोगों ने टिप्पणी की कि उन्हें भी ऐसी ही स्थितियों का सामना करना पड़ा है, खासकर मंदिरों में। जाखू मंदिर शिमला में भी ऐसी ही स्थिति का सामना करना पड़ा था।

वायरल हो रहे वीडियो को ट्विटर पर Rupin Sharma IPS ने अपने अकाउंट से शेयर किया गया है। वायरल वीडियो पर अब तक 26K views मिल चुके हैं। 10 हजार के करीब लोग अब तक इस वीडियो को देख चुके हैं। वहीं 2,143 लोगों ने वीडियो को लाइक किया है। लोग इस वीडियो पर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया है कि बंदर काफी सरारती है। वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट किया कि Thank God बंदर ने चश्मा वापस तो कर दिया।

Tags

Next Story