Video Viral: DJ दादी ने तूफानी डांस से बरपाया कहर, 'सामी सामी' गाने पर दिखाए गजब के मूव्स

Video Viral: DJ दादी ने तूफानी डांस से बरपाया कहर, सामी सामी गाने पर दिखाए गजब के मूव्स
X
'सामी सामी' गाने पर एक दादी अपने डांस से कहर बरपा रही है। वो बिना कुछ सोचे समझे, बिना शर्माए बस नाचे जा रही हैं। दादी को लोग डीजे दादी कह रहे हैं, उन्होंने अपने डांस से सैकड़ों लोगों को अपना फैन बना दिया है।

पिछले साल दिसंबर में रिलीज हुई साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म पुष्पा द राइज (Pushpa: The Rise) का क्रेज अभी खत्म नहीं हुआ। जहां इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे और कई करोड़ों की कमाई भी की थी, वहीं इसके डायलॉग और गाने भी लोगों की जुबान पर चढ़े हुए हैं। हर कोई इसके गानों और डायलॉग पर रील्स बना रहा है। इसके सभी गाने सुपरहिट हुए थे, हर कोई इन गानों पर थिरकता नजर आ रहा है, इन गानों ने ना ही देश बल्कि विदेशीयों को भी अपना फैन बना लिया है।

इसी से जुड़ा इस फिल्म का गाना 'सामी सामी' पर एक दादी अपने डांस से कहर बरपा रही है। वो बिना कुछ सोचे समझे, बिना शर्माए बस नाचे जा रही हैं। दादी को लोग डीजे दादी कह रहे हैं, उन्होंने अपने डांस से सैकड़ों लोगों को अपना फैन बना दिया है, उनका वीडियो हर तरफ धूम मचा रहा है। दरअसल वीडियो देखकर ऐसा लगता है कि ये वीडियो किसी शादी समारोह का है, इस समारोह में सामी सामी गाना बजता है कि दादी भी शुरु हो जाती हैं। फिर तो उन्हें रोकने वाला कोई नहीं है। दादी अपने बेहतरीन डांस से हर किसी को दीवाना बनाए हुई हैं, इस दौरान दादी ऐसे-ऐसे स्टेप्स करती हैं कि हर कोई उन्हें ही देखता रह जाता है।

इससे पहले भी कई आंटियों और दादियों के वीडियो वायरल हुए हैं। लोगों को आंटी के डांस का वीडियो भी खूब भा रहे हैं, बेफिक्र होकर डांस करना और फिर रातों रात इंटरनेट की सेंसेशन बन जाना आंटियों के लिए आम सी बात हो गई है।

बता दें कि, वायरल हो रहा वीडियो इंस्टाग्राम पर giedde नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। अभी तक इस वीडियो को हजारों व्यूज और लाइक्स मिल चुके हैं, साथ ही इस पर लोग लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

Tags

Next Story