Dance Video: बारिश में सड़क के बीच डांस करता कपल, वीडियो हुआ वायरल

Dance Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है जो इस बारिश के मानसून को और आकर्षक बना रहा है। इस वीडियो में आप एक कपल को बारिश में डांस करते हुए देख सकते हैं। कुछ लोग कपल के बीच ऐसा प्यार देखकर उनकी तारीफ कर रहे हैं और ऐसे ही खुश रहने की दुआ दे रहे हैं।
बरसते बादल में कपल ने सड़क पर किया डांस
यह वीडियो इंदौर का है। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि "कपल जरा हट के जरा बच के" मूवी के गाने "तू है तो मुझे और क्या चाहिए" पर बरसात की बूंदों में डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। कपल एक-दूसरे के बाहों में बाहें डालकर डांस कर रहे हैं। वहीं, सड़क पर सैकड़ों गाड़ियां आ-जा रही हैं।और सड़क से गुजरने वाले लोग कपल को देख रहे हैं। लेकिन कपल अपने डांस में इस कदर खोए हुए हैं कि उन्हें किसी का भी ध्यान नहीं है।
इंदौर में युवक-युवती का डांस करते वीडियो हुआ वायरल, रील बनाने के लिए बीच सड़क पर किया डांस#viral #Trending pic.twitter.com/zhV3gH6PBf
— Vikash Kumar (@kmrvikash11) June 26, 2023
Video को देख झूम उठे लोग
यह वीडियो सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म पर ट्रेंड कर रहा है। इस वीडियो को Vikas kumar नाम के ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया गया है। वीडियो को देखने के बाद लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। मोहिंदर नाम के यूजर ने लिखा कि "बारिश के मौसम को एन्जॉय करने का इससे बेहतर कोई और तरीका नहीं हो सकता।"
Also Read: Stunt Video: नोएडा में एलिवेटेड रोड पर चलती कार में युवकों ने किया स्टंट, वीडियो वायरल
वहीं कुछ लोगों ने कहा "जब प्यार किया तो डरना क्या, इस कपल को डांस करते हुए देख मन में सबसे पहला ख्याल यहीं आ रहा है।" वहीं कई लोगों ने यह भी कमेंट करते हुए लिखा कि "इस कपल का ऐसे प्यार का इजहार करना बिल्कुल भी ठीक नहीं लगा और कपल के प्यार को दिखावा करार दिया। ऐसे यूजर्स ने कहा कि यहीं लोग हैं जिनका प्यार कुछ महीनों भी नहीं टिकता।"
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS