Dance Video: लता मंगेश्कर के गाने पर दादी ने किया ऐसा डांस, देखने वाले देखते ही रह गए

Dance Video: लता मंगेश्कर के गाने पर दादी ने किया ऐसा डांस, देखने वाले देखते ही रह गए
X
Dance Video: जिंदगी जीने की कोई उम्र नहीं होती ये तो बस दिल से जी जाती है। उम्र के किसी भी पड़ाव पर खुश रहने के लिए बस जिंदादिली चाहिए बाकी तो सब मोह माया है। एक ऐसा वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जिसे देखकर आपका दिल खुश हो जाएगा।

Dance Video: जीना है तो हंस के जियो, जीवन में एक पल भी रोना ना...यह गाना तो याद ही होगा अपने सुना भी होगा। इस गाने के बोल जैसे ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अगर जिंदगी को जीना है तो इन बूढ़ी दादी से सीखो। जो उम्र के इस पड़ाव पर भी जहां अक्सर लोग परेशान रहते हैं। वहीं दादी ने जो कर किया उसे देखकर आपका दिल भी बोल उठेगा कि जिंदगी जियो तो ऐसे।

सोशल मीडिया पर 93 साल बड़ी दादी का एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें दादी ने लता मंगेशकर के गीत बिंदिया चमकेगी चूड़ी खनकेगी गाने पर डांस करते हुए दिख रही है। उम्र के इस पड़ाव पर आकर दादी ने जिस जिंदादिली से डांस किया वह काबिले तारीफ है। दादी अम्मा का यह वीडियो देखकर आप मुस्कुरा देगें और दिन भर की टेंशन एक सेकेण्ड में मिट जाएगी। इंसान चाहे तो वह किसी भी पडाव पर दिल से बूढ़ा और जवान हो सकता है। क्योंकि, उम्र महज एक नम्बर है।

यह क्यूट सा वीडियो @geetaranga17 नाम के इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है। अब जो बताने जा रहें है उससे आपको दुख भी होगा। क्योकि इस तकलीफ से बड़ी शायद ही कोई दिक्कत होगी। यह वीडियो एक वृद्धाश्रम का है। जहां पर ये दादी दिल खोलकर डांस कर रहीं हैं। वीडियो में आप यह भी देख सकते है कि दादी किस तरह गाने को एंजाय कर रहीं हैं।

Also Read: Helen के गाने पर बुजुर्ग महिला ने किया डांस, लोग बोले- इस उम्र में भी ऐसी एनर्जी

क्लिप को देखने के बाद लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहें हैं। सुनीता नाम की यूजर ने कमेंट किया है, "वाऊ आपने सुपर से ऊपर डांस किया दादी. इसी तरह लोग लगातार दादी अम्मा पर प्यार लुटा रहे हैं।" मुमताज नाम की यूजर ने लिखा कि "दादी जी आप को मालीक ईसी तरह खुश रखे ओर हमेशा आप के पैर सलामत रहे।" प्यारेलाल नाम के यूजर ने लिखा कि "बहुत ही बढ़िया अम्माजी भगवान से दुवा है आप की उम्र ओर बढ़े।"

Tags

Next Story