Video: दिल्ली में लॉकडाउन का ऐलान होते ही शराब के ठेकों के बाहर लगी लंबी लाइनें, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

देश की राजधानी दिल्ली में सरकार ने अगले एक हफ्ते के लिए लॉकडाउन (Delhi Lockdown) का ऐलान कर दिया है। बीते रविवार को 25 हजार नए मामलों ने नया रिकॉर्ड दर्ज किया था। लेकिन लॉकडाउन का ऐलान होते ही एक नई तस्वीर दिल्ली में कई शराब (Delhi Liqour Shop) के ठेकों के बाहर से भीड़ की मिल रही है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के द्वारा 7 दिन के लॉकडाउन की घोषणा के बाद शराब की दुकानों के बाहर लोगों की भीड़ जुट गई है। शराब के ठेकों पर खरीदारों की भीड़ अचानक बढ़ गई। दिल्ली के गोल मार्किट और दरियागंज समेत कई शराब की दुकान पर खरीदारों की एक लंबी लाइन देखने को मिल रही है।
बस लॉकडाउन लगने की ख़बर आई नहीं और लग गई शराब के ठेकों के बाहर लंबी लाइनें 🤦♂️pic.twitter.com/7buIzXa9A9
— Samir Abbas (@TheSamirAbbas) April 19, 2021
लोग शराब खरीदकर अपने घर में स्टॉक की तैयारी कर रहे हैं। क्योंकि बीते साल भी लॉकडाउन के दौरान शराब की दुकानें बंद हो गई थी। लेकिन एक बार फिर लॉकडाउन की घोषणा के बाद शराब की दुकानों के बाहर शराब खरीदने के लिए लोग लाइन में खड़े दिख रहे हैं। शराब की दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।
"दिल्ली में 26 अप्रैल लाक डाउन के एलान के बाद शराब की दुकानों पे भारी भीड़"
— आदित्य तिवारी / Aditya Tiwari (@aditytiwarilive) April 19, 2021
"कोरोना भगाना हैं तो व्यवस्था पूरी रखनी है" https://t.co/ckkjUt6ETD pic.twitter.com/8jWEmeK9kE
जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली के सीएम ने उपराज्यपाल अनिल बैजल के साथ बैठक की और दोनों ने दिल्ली में लॉकडाउन के विकल्प पर सहमति जताई। इसके बाद सीएम केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि दिल्ली में आज रात 10 बजे से 26 अप्रैल सोमवार सुबह 5 बजे तक 7 दिन के लिए लॉकडाउन लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 25 हजार मामले आने के बाद दिल्ली का हेल्थ सिस्टम चरमरा दिख रहा है। आईसीयू बेड खत्म हो गए हैं और दवाईयों की कमी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS