Video: दिल्ली में लॉकडाउन का ऐलान होते ही शराब के ठेकों के बाहर लगी लंबी लाइनें, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

Video: दिल्ली में लॉकडाउन का ऐलान होते ही शराब के ठेकों के बाहर लगी लंबी लाइनें, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां
X
लॉकडाउन का ऐलान होते ही एक नई तस्वीर दिल्ली में कई शराब (Delhi Liqour Shop) के ठेकों के बाहर से भीड़ की मिल रही है। अगले सोमवार तक दिल्ली में लॉकडाउन लग रहा है।

देश की राजधानी दिल्ली में सरकार ने अगले एक हफ्ते के लिए लॉकडाउन (Delhi Lockdown) का ऐलान कर दिया है। बीते रविवार को 25 हजार नए मामलों ने नया रिकॉर्ड दर्ज किया था। लेकिन लॉकडाउन का ऐलान होते ही एक नई तस्वीर दिल्ली में कई शराब (Delhi Liqour Shop) के ठेकों के बाहर से भीड़ की मिल रही है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के द्वारा 7 दिन के लॉकडाउन की घोषणा के बाद शराब की दुकानों के बाहर लोगों की भीड़ जुट गई है। शराब के ठेकों पर खरीदारों की भीड़ अचानक बढ़ गई। दिल्ली के गोल मार्किट और दरियागंज समेत कई शराब की दुकान पर खरीदारों की एक लंबी लाइन देखने को मिल रही है।


लोग शराब खरीदकर अपने घर में स्टॉक की तैयारी कर रहे हैं। क्योंकि बीते साल भी लॉकडाउन के दौरान शराब की दुकानें बंद हो गई थी। लेकिन एक बार फिर लॉकडाउन की घोषणा के बाद शराब की दुकानों के बाहर शराब खरीदने के लिए लोग लाइन में खड़े दिख रहे हैं। शराब की दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।


जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली के सीएम ने उपराज्यपाल अनिल बैजल के साथ बैठक की और दोनों ने दिल्ली में लॉकडाउन के विकल्प पर सहमति जताई। इसके बाद सीएम केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि दिल्ली में आज रात 10 बजे से 26 अप्रैल सोमवार सुबह 5 बजे तक 7 दिन के लिए लॉकडाउन लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 25 हजार मामले आने के बाद दिल्ली का हेल्थ सिस्टम चरमरा दिख रहा है। आईसीयू बेड खत्म हो गए हैं और दवाईयों की कमी है।

Tags

Next Story