Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो का एक और वीडियो आया सामने, नेटिजेन्स का फूटा गुस्सा

Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में ऐसे-ऐसे कारनामे हो रहे हैं जिसके बारे में सुनकर हैरानी होती है कि कोई ऐसा कैसे कर सकता है। क्या लोग छोटे-बड़ों की रिस्पेक्ट करना भूल गए हैं। दिल्ली मेट्रो में लोगों द्वारा नाच, गाना, अश्लील चीजें, रोमांस जैसी अजीब हरकतें देख सब चकित रह जाते हैं। बीते दिन मेट्रो में एक लड़की हेयर स्ट्रेट करती हुई नजर आई थी। अब एक बार फिर दिल्ली मेट्रो ऐसी हरकत की वजह से चर्चा का विषय बना हुआ है। दिल्ली मेट्रो में एक बार फिर से कपल को Kiss करते हुए देखा गया है। मेट्रो प्रशासन द्वारा ऐसी घटनाओं के सख्त गाइडलाइंस जारी किए गए हैं, लेकिन इसके बावजूद लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं।
Scenes at #DelhiMetro #yellowline adjacent to T2C14 towards HUDA City center @OfficialDMRC @DCP_DelhiMetro @DelhiPolice @ArvindKejriwal pic.twitter.com/A2N9LuVQDE
— Bhagat S Chingsubam (@Kokchao) June 17, 2023
@Kokchao नाम के ट्विटर अकाउंट पर इस वीडियो को साझा किया गया है, जिसमें मेट्रो कोच के अंदर बैठे एक कपल को किस करते हुए देखा जा सकता है। पोस्ट के कैप्शन में डेट के साथ-साथ ट्रेन रूट को भी मेंशन किया गया है। कैप्शन में लिखा है कि यह घटना 17 जून को हुडा सिटी सेंटर की ओर से जाने वाली दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन पर T2C14 के पास की है। अब तक वीडियो को 85 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। वहीं, कई लोगों ने इसे लाइक भी किया।
Kindly take action ASAP. pic.twitter.com/E0NPg11UUY
— Bhagat S Chingsubam (@Kokchao) June 18, 2023
कमेंट बॉक्स में मैसेज कर यूजर्स ने वीडियो बनाने वाले व्यक्ति की क्लास लगा दी। कृष्णांग नाम के यूजर ने कहा कि आपको किसी के निजी जिंदगी में दखल देने का हक नहीं। mynameis नाम के दूसरे यूजर ने कमेंट कर लिखा कि ये कोई जगह है ये सब करने की। ज्यादातर लोगों ने यह लिखा कि मेट्रो के अंदर वीडियो बनाना मना है। किसी प्रकार का शूट करने की इजाजत नहीं है।
Also Read: जमीन से गिरकर खजूर के पेड़ से अटका शख्स, देखिये वीडियो
प्रशासन के जवाब पर लोगों की असहमति
पोस्ट के बाद दिल्ली मेट्रो के अधिकारियों को टैग करने के बाद जो रिप्लाई आया वह सोचने वाला है। इस पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए मेट्रो अधिकारियों ने लिखा कि किसी भी प्रकार की असुविधा के लिए खेद है। हुडा सिटी सेंटर स्टेशन पर जब जांच की गई तो इस प्रकार का कोई यात्री नहीं मिला। रेल प्रशासन की ओर से आए इस जवाब पर लोग असहमति जता रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS