Dance Video: दिल्ली मेट्रो में लड़की ने हरियाणवी गाने पर धड़काया दिल, लोग बोले- ये ही देखना बाकी था

Dance Video: दिल्ली मेट्रो में लड़की ने हरियाणवी गाने पर धड़काया दिल, लोग बोले- ये ही देखना बाकी था
X
Dance Video: दिल्ली मेट्रो का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक लड़की हरियाणवी गाने पर डांस करते हुए नजर आ रही है। जिसे देखने के बाद लोग प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

Dance Video: दिल्ली मेट्रो की पहचान अपनी सर्विस की वजह से कभी हुआ करती थी। लेकिन, अब मेट्रो लोगों की अजीबोगरीब हरकतों की वजह से पहचानी जाती है। आज के समय में लोगों पर वायरल होने का भूत इस कदर छाया हुआ है कि वे इसके लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं। रील बनाने वाले लोगों के लिए दिल्ली मेट्रो वीडियो क्रिएट करने की जगह हो बन गया है। सोशल मीडिया पर मेट्रो से जुड़े हजारों वीडियो वायरल होते रहते हैं। जिन्हें देखने के बाद लोग ये सोचने लग गए हैं कि वे बच्चों के साथ सफर करे या न करें। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो है।

हरियाणवी गाने पर मटकाई कमर

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़की चलती मेट्रो में हरे रंग का सूट पहने हुए हरियाणवी गाने 'दिल धड़के दर्द कलेजे में' पर डांस करते हुए नजर आ रही है। आस-पास मेट्रो में बैठे लोग लड़की को इगनोर करते हुए नजर आ रहे हैं। लेकिन, इसके बाद भी लड़की को मेट्रो में वीडियो बनाकर फेमस होना है। इस वीडियो को इस लड़की ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया है।


नेटिजेंस ने किए अजीबोगरीब कमेंट
इस देहाती डांस वाले वायरल वीडियो को kannu__coffee_girl नाम के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है। जिसे देखने के बाद लोग कमेंट कर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। निक्कू नाम के यूजर ने लिखा कि ऐसी लड़कियों के लिए मेट्रो बैन होनी चाहिए। प्रदीप नाम के यूजर ने लिखा कि इनकी वजह से ही बाकी स्टेट में मेट्रो लांच नहीं हुई। सनिया नाम के यूजर ने लिखा कि अब मतलब पॉपुलर होने के लिए मेट्रो में डांस कुछ भी। पिंकी नाम की यूजर ने लिखा कि मेट्रो में मुजरा वो भी फ्री में। एक अन्य यूजर ने लिखा- ये ही देखना बाकी था।

Also Read: Dance Video: बुजुर्ग ने 'लुंगी डांस' गाने पर किया ताबड़तोड़ डांस, लोग बोले- माप लेने की निंजा टेक्निक

Tags

Next Story