ड्यूटी के दौरान मोबाइल चलाता पुलिसकर्मी सांड को नहीं आया पसंद तो लिया ऐसा एक्शन, वीडियो देखकर आप भी कहेंगे OMG

सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है, जिसमें दिल्ली के एक पुलिसकर्मी पर एक सांड ने हमला किया है। दरअसल वीडियो 31 मार्च का है जो अब भी वायरल हो रहा है। वहीं ये घटना दयालपुर के शेरपुर चौक की है, पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। वीडियो में पुलिसकर्मी हाथ में मोबाइल फोन लिए सड़क के किनारे खड़ा दिख रहा है। तभी, कहीं से सड़क किनारे खड़ा एक सांड पुलिस वाले पर हमला करता है और उसे हवा में उड़ा देता है। हालांकि, घटना के तुरंत बाद ही पुलिसकर्मी को अस्पताल ले जाया गया था। जहां उसका इलाज हुआ और वो ठीक हो गया। लेकिन ये वीडियो वाकई बेहद खतरनाक और दिल दहलाने वाला है।
No this isn't scene of any bullfighting! What's seen in CCTV footage is real and really scary! @DelhiPolice constable on duty in northeast Delhi hit by a stray bull from behind.Cop sent to hospital,later discharged and is fine now.
— Karn Pratap Singh (@KarnHT) April 2, 2022
Stray cattle problem in Delhi must be addressed pic.twitter.com/8NeXv5DJ0m
वहीं इस घटना का वीडियो वायरल हो गया है, और कई लोगों ने कहा कि दिल्ली में आवारा पशुओं की समस्या का समाधान किया जाना चाहिए। एक यूजर ने लिखा, 'क्या दिल्ली के सुप्रीम मेयर और देश के गृह मंत्री इस पुलिस कांस्टेबल से माफी मांगेंगे। पुलिसिंग और आवारा पशुओं दोनों की जवाबदेही अब उन्हीं की है। एक अन्य ने लिखा, 'इस वीडियो में बहुत सारी चीजें गलत हैं। लेकिन दूसरे पुलिसकर्मी का अपने हमवतन को ऊपर खींचने का रिएक्शन सबसे खराब होता है। प्राथमिक चिकित्सा और आपातकालीन देखभाल की कमी स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है। इस वजह से आदमी को आसानी से लकवा मार सकता था।"
बता दें कि ये पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई थी। फुटेज में साफ तौर पर सांड का हमला देखा जा सकता है। वहीं कॉन्सटेबल का नाम ज्ञान सिंह है, और उस समय वो मोबाइल से किसी राहगीर की तस्वीर खींच रहे थे, गनिमत रही कि सांड ने उन्हें पटकने के बाद उन पर हमला नहीं किया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS