Jugaad Video: प्लास्टिक की बोतल के ढक्कन से युवक ने बनाया दरवाजे का लॉक, लोग बोले - क्या दिमाग है भाई

Jugaad Video: हमारा देश जुगाड़ लगाने वाले उस्तादों से भरा पड़ा है। जुगाड़ भी ऐसे की बड़े बड़े इंजीनियर भी सोच में पड़ जाते हैं कि ये आइडिया हमारे दिमाग में क्यों नहीं आया। महंगे काम सस्ते में निपटाना आप भारतीयों से सीख सकते हैं। कभी प्लास्टिक डिब्बे की मदद से कूलर तो कभी साइकिल के ऊपर लकड़ी का तम्बू बनाना जैसे कई तरह के जुगाड़ लगाते रहते हैं। इतना ही नहीं बल्कि कभी-कभी मशीनों के काम करने के लिए खुद ही मशीन वाले जुगाड़ लगा लेते हैं। अक्सर घरों के दरवाजे के कुंड़े टूट जाते हैं। जिन्हें लगवाने के बारे हम सोचते रहते हैं और अगर जरुरत नहीं होती तो यह काम ऐसे ही छोड़ देते हैं। अगर आपके घर में भी ऐसा कोई दरवाजा है, जिसका लॉक टूट गया है तो आप यह देसी बिंदास जुगाड़ लगा सकते हैं।
लॉक के टूटने पर लगाएं ये जुगाड़
जुगाड़ एक ऐसी कला है, जो हमारे देश के लोगों के पास है। हम सभी ने कहीं न कहीं तो ऐसे दरवाजे तो जरूर देखें होगें। जिसे किसी कपड़े, तार के जरिए बांध के रखा गया होगा। लेकिन, क्या आपने कभी किसी दरवाजे को प्लास्टिक ढक्कन की मदद से लॉक होते हुए देखा है। वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स ने प्लास्टिक की बोतल के ढक्कन वाले भाग को काटकर दरवाजे में फिट कर उसे लॉक बना दिया। लॉक बनाने के लिए शख्स ने सबसे पहले चूड़ीदार वाले हिस्से को बीच से काट लिया और फिर इसे दो हिस्सों में बांट लिया। इसके बाद एक हिस्से को दरवाजे के एक तरफ चिपका दिया और दूसरे को दीवार में। उसके बाद दरवाजे को दीवार से सटा कर उसके ऊपर बोतल का ढक्कन लगा दिया।
नेटिजेंस का रिएक्शन
इस वायरल वीडियो @viralwarganet नाम के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है, जिसे देखने के बाद लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहें हैं। नूर नाम की यूजर ने लिखा कि सभी के पास पैसे हो यह जरूरी नहीं। स्वाप्निल नाम के यूजर ने लिखा कि Z प्लस प्लस सिक्योरिटी का दूसरा रूप। प्रियम नाम के यूजर ने लिखा कि यह 5 मिनट में बनाया गया जुगाड़ है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS