Video Viral: कुत्ता-बिल्ली की लड़ाई का वीडियो वायरल, देखकर नहीं रोक पाएंगे हंसी

Video Viral: सोशल मीडिया पर आपने जानवरों के वीडियो खूब वायरल होते हुए देखें होंगे। लेकिन यहां एक कुत्ते को बिल्ली पर भौंकना भारी पड़ गया। कुत्ता बिल्ली पर भौंक रहा था अचानक बिल्ली को गुस्सा आ गया और वह कुत्ते पर झपट पड़ी। कुत्ता-बिल्ली की लड़ाई यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। लोग कुत्ते बिल्ली की लड़ाई देखकर को देखकर खुब हंस रहे हैं। बात दें कि इंटरनेट आज के युग में हमारे लिए मनोरंजन का एक मुख्य कारण है। इंटरनेट पर हमें हर तरह के वीडियो मिल जाते हैं। कुत्ता बिल्ली का वीडियो भी लोगों को खूब भा रहा है।
कुत्ते-बिल्लियां की लड़ाई में आपने देखा होगा कि अकसर बिल्लियां कुत्तों से डरती है लेकि इस लड़ाई में बिलकुल अलग देखने को मिला। इस वीडियो में कुत्ते और बिल्ली की लड़ाई को देखकर लोग खूब हस रहे हैं। इंटरनेट पर सामने आए इस वीडियो में एक कुत्ता बिल्ली से डर कर भागता हुआ नज़र आ रहा है। वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि सफेद रंग की बिल्ली एक दुकान में आराम से बैठी हुई है। तभी एक कुत्ता अपने मालिक के साथ वहां आता है और बिल्ली को देखकर उसपर जोर-जोर से भौंकने लगता है। कुत्ते को भौंकता देखकर बिल्ली को गुस्सा आ जाता है और बिल्ली गुस्से से कुत्ते पर हमला कर देती है।
वायरल वीडियो इंस्टाग्राम पर budabenimkedim नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वायरल हो रहे वीडियो पर अब तक 91,499 likes मिल चुके हैं। वायरल वीडियो पर काफी तरह के कमेंट् भी आ रह हैं। एक युवक ने कमेंट्स किया है कि बिल्ली बहादुर है इसलिए कुत्ता से टक्कर ले रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS