Dog Video: डॉग ने क्यूट अंदाज में किया मालिक की गोद में जंप, नेटिजेंस ने कहा- नजर न लगे

Dog Video: डॉग ने क्यूट अंदाज में किया मालिक की गोद में जंप, नेटिजेंस ने कहा- नजर न लगे
X
Dog Video: जानवरों की हरकतों की क्यूट वीडियो सोशल मीडिया एनिमल लवर द्वारा पर बेहद पसंद की जाती है। जानवर के कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जो सभी के दिलों को छू लेती हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है। देखिए वीडियो...

Dog Video: इंटरनेट की दुनिया एक ऐसी दुनिया है, जहां पर हर प्रकार के वीडियो का समागम देखने को मिलता है, फिर चाहे वे इंसान के वीडियो हो या फिर जानवरों के। सोशल मीडिया पर इंसानों ही नहीं बल्कि जानवरों जैसे कैट, डॉग्स आदि के प्यारे और अविश्वसनीय हरकतों की वीडियो देखने को मिल जाते हैं। आए दिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डॉग्स से जुड़े हजारो वीडियो वायरल हेते रहते हैं, जिनमें वे ऐसी -ऐसी हरकतें करते हैं कि उनके उस क्यूट अंदाज के सभी दीवाने हो जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसे देखने के आप भी दिल हार बैठेंगे। नीचे देखिए वीडियो...

डॉग की मासूमियत ने सभी को किया मोहित

डॉग्स की मजेदार हरकतें लोगों को बेहद पसंद आती हैं। अधिकतर लोग अपने घरों में डॉग्स को पालना पसंद करते हैं और उनसे बेइंतहा प्यार भी करते हैं। लोग अपने डॉग्स से जितना प्यार करते हैं, उतना ही प्यार कुत्ते भी अपने मलिक से करते हैं। इसका जीता जागता उदाहरण इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक डॉग अपने मलिक की तरफ दौड़ते हुए आता है और भाग कर एक लंबी छलांग लगाता है। डॉग जैसे ही लंबी छलांग लगाता है, वैसे ही सामने खड़ा मालिक उसे अपनी गोद में पकड़ लेता है। शख्स की गोद में डॉगी ऐसे बैठता है, जैसे कोई छोटा बच्चा हो।

नेटिजेंस का रिएक्शन

डॉग के इस वायरल वीडियो को @buitengebieden नाम के ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया गया है, जिसे देखने के बाद लोग भर-भरकर कमेंट भी कर रहे हैं। @TengoLoTodo नाम के ट्विटर अकाउंट ने कमेंट कर लिखा कि कुत्तों का इंसानों पर जो भरोसा होता है, वह अकल्पनीय है। मेरी सुबह को बेहतर बनाने के लिए धन्यवाद। नीकू नाम के यूजर ने लिखा कि बहुत प्यारा कुत्ता है। रेहाल नाम के शख्स ने लिखा कि बहुत ही खूबसूरत दृश्य। हनीश नाम के यूजर ने लिखा डॉग्स इंसान से लाख गुना लॉयल होते हैं।

Also Read: Dance Video: दिल्ली मेट्रो में लड़की ने हरियाणवी गाने पर धड़काया दिल, लोग बोले- ये ही देखना बाकी था

Tags

Next Story