Viral video: हादसे के बाद Eastern Peripheral Expressway पर ट्रक में फंसा ड्राइवर, पुलिस ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन

Viral video: हादसे के बाद Eastern Peripheral Expressway पर ट्रक में फंसा ड्राइवर, पुलिस ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन
X
यूपी के दादरी कोतवाली एरिया के ईस्टर्न पेरिफेरल हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार ट्रक ने एक्सप्रेसवे पर खड़े दूसरे ट्रक में टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषणा था कि ट्र​क के परखच्चे उड़ गए। ड्राइवर केबिन के अंदर फंस गया। सूचना मिलने पर पहुंची दादरी पुलिस ने रेस्कयू आॅपरेशन चलाया।

यूपी(UP) के दादरी कोतवाली एरिया के ईस्टर्न पेरिफेरल हाईवे (Eastern Peripheral Expressway) पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार ट्रक ने एक्सप्रेसवे पर खड़े दूसरे ट्रक में टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषणा था कि ट्र​क के परखच्चे उड़ गए। ड्राइवर केबिन के अंदर फंस गया। सूचना मिलने पर पहुंची दादरी पुलिस ने रेस्कयू आॅपरेशन चलाया। कड़ी मशक्कत के बाद ड्राइवर को निकाला गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया है। ड्राइवर की हालत गंभीर बताई जा रही है।

जानकारी के मुता​बिक, ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर एक खराब हुआ ट्रक खड़ा हुआ था। उसी दौरान पीछे से हाईस्पीड में एक ट्रक ने उसमें टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषणा था कि ट्रक के परखच्चे उड़ गए और उसमें ड्राइवर फंस गया। हादसे के बाद ट्रक का केबिन पूरी तरह छतिग्रस्त हो गया और ड्राइवर उसमें फंस गया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। ड्राइवर बुरी तरह से घायल और लहूलुहान था।

केबिन में फंसे ड्राइवर को निकालने के लिए लोगों ने कड़ी मशकक्त की। पुलिस और मौके पर मौजूद लोगों ने केबिन को काटकर उसे कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। पुलिस ने ड्राइवर को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। एडिशनल डीसीपी विशाल पांडे ने बताया कि दादरी पुलिस और लोगों की मदद ट्रक के ड्राइवर का रेस्क्यू किया गया। उन्होंने बताया कि अस्पताल में ड्राइवर की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे के बाद उसके परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है।

Tags

Next Story