Video : शराब के नशे में धुत दूल्हा रस्मों के बीच सो गया, फिर दुल्हन ने किया हैरान कर देने वाला काम

Groom Video : शादी किसी भी परिवार और दूल्हा-दुल्हन के लिए बेहद खास पल होता है। हालांकि असम में एक शादी के दौरान ऐसी घटना देखने को मिली, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। यहां पर एक दुल्हन ने अपनी ही शादी तोड़ दी, जिसकी वजह यह थी कि दूल्हा शराब के नशे में शादी समारोह स्थल पर पहुंचा था। सिर्फ इतना ही नहीं दूल्हा इतने नशे में था कि उसने शादी के दौरान जगे रहने का काफी प्रयास किया, लेकिन फिर भी नींद उस पर हावी हो गई और वो मंडप में ही सो गया। इसी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हा जगे रहने के लिए काफी काफी मशक्कत करते हुए दिखाई दे रहा है। इसके वीडियो ने अब सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है।
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दूल्हा शराब के नशे में धुत दिखाई दे रहा है। ऐसा बताया जा रहा है कि ये शादी असम के नलबाड़ी जिले के बरखानजन इलाके में हो रही थी। प्रसेनजीत हालोई नाम का दूल्हा अपनी ही शादी में नशे की हालत में पहुंचा और फिर वहां जाकर मंडप में सो गया। वीडियो में आप देखेंगे कि कैसे दूल्हा रस्मों के दौरान जगे रहने के लिए संघर्ष करते हुए दिखाई दे रहा है। दूल्हे के आसपास अन्य लोग भी मौजूद हैं, जो उसे जगाने का प्रयत्न कर रहे हैं। वहीं, एक शख्स पीछे बैठकर उसे सहारा देते भी दिखाई दे रहा है।
#viralvideo: #Groom falls asleep during #wedding rituals, see how #bride reacts#assam #marriage #shocking #news #Trending
— UnMuteINDIA (@LetsUnMuteIndia) March 12, 2023
Subscribe to our YouTube page: https://t.co/bP10gHsZuP pic.twitter.com/jdfQehvdWC
जब दुल्हन ने शराब के नशे में पहुंचे दूल्हे की ऐसी हालत देखी तो उसने इस शादी को ही रद्द कर दिया। ग्राम प्रधान और वहां के स्थानीय लोगों ने दुल्हन के इस फैसले का सपोर्ट भी किया। दुल्हन के एक रिश्तेदार ने बात करते हुए बताया है कि न सिर्फ दूल्हा बल्कि उसके पिता भी कार से बाहर निकलने की स्थिति में नहीं थे, क्योंकि वो भी नशे में थे। इस स्थिति को देखते हुए दुल्हन ने शादी नहीं करने का फैसला किया। इसके बाद हमने ग्राम प्रधान को सूचित किया और वहां पुलिस ने आकर समर्थन किया।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS