Video Viral: शादी के स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन के बीच पुश-अप्स प्रतियोगिता, नजारा देख गेस्ट भी रह गए हैरान

Video Viral: शादी के स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन के बीच पुश-अप्स प्रतियोगिता, नजारा देख गेस्ट भी रह गए हैरान
X
कुछ दुल्हन अपनी शादी के दौरान बॉलिवुड गानों पर एंट्री लेती हैं तो कुछ दबंग स्टाइल में एंट्री लेने का प्लान बनाती हैं लेकिन शायद ही कोई दुल्हन होगी जो स्टेज पर दूल्हे के साथ पुश-अप्स करती नजर आई होगी?

शादियों का सीजन (Wedding Season) पीक पर है, और सोशल मीडिया (Social Media) भी शादी से जुड़े वीडियो से भरा हुआ है। आए दिन रोज नए शादी के वीडियो वायरल (Video Viral) होते रहते हैं। इन वीडियो में अधिकतर डांस के क्लिप (Dance Video) तो कभी दूल्हा-दुल्हन की प्यार भरी नोंक झोंक देखने को मिलती है। या फिर जीजा साली के हंसी मजाक वाले ठहाके लोगों का दिल बहलाते हैं। लेकिन इस समय जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें किसी की तरह की हंसी ठिठोली नहीं बल्कि, फिटनेस से जुड़ी क्लिप है।

जी हां! ये वीडियो बेहद रोमांचक के साथ हैरान करने वाला भी है। अब किसी शादी में जाएं और वहां स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन को पुश-अप्स करते देखेंगे तो वाकई हैरान होंगे। कुछ ऐसा ही इस वायरल हो रहे वीडियो में है। कुछ दुल्हन अपनी शादी के दौरान बॉलिवुड गानों पर एंट्री लेती हैं तो कुछ दबंग स्टाइल में एंट्री लेने का प्लान बनाती हैं लेकिन शायद ही कोई दुल्हन होगी जो स्टेज पर दूल्हे के साथ पुश-अप्स करती नजर आई होगी?

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर bridal_lehenga_designn नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इस वीडियो में देख सकते हैं कि दूल्हा और दुल्हन जयमाला की रस्म के बाद स्टेज पर पुशअप्स लगाने की प्रतियोगिता शुरु कर देते हैं। इसके बाद दोनों में एक दूसरे को हराने की होड़ लग जाती है। वहीं काफी देर तक ये प्रतियोगिता इसी तरह से चलती रहती है। लोगों को ये वीडियो पसंद आ रहा है। साथ ही इस पर यूजर्स की जमकर प्रतिक्रिया भी आ रही है।

Tags

Next Story