Video: घोड़ी से उतरकर दूल्हे ने किया जबरदस्त डांस, बांधी कमरिया पे साड़ी... गाने पर लूट ली महफिल

Video: घोड़ी से उतरकर दूल्हे ने किया जबरदस्त डांस, बांधी कमरिया पे साड़ी... गाने पर लूट ली महफिल
X
दरअसल वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ बारात लेकर दुल्हन के घर की तरफ निकलता है। उसी दौरान डीजे पर डांस का माहौल देख उसके दोस्त दूल्हे को डांस के लिए कहते हैं।

शादियों से जुड़े अलग-अलग वीडियो (Wedding Video) सोशल मीडिया (Social Media) पर धमाल मचाते रहते हैं। कभी दूल्हा-दुल्हन के हंसी मजाक और रोमांटिक अंदाज तो कभी बारातियों द्वारा किए गए अतरंगी डांस के वीडियो (Dance Video) लोगों को गुदगुदाते हैं। शादियों में से सबसे अहम होता है डांस, भारतीय शादियां डांस के बिना अधूरी ही मानी जाती है। फिर चाहे वो चाचा डांस हो मामा-मामी या फिर खुद दूल्हा दुल्हन का डांस (Bride Groom Dance) हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करता है। इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है जिसमें एक दूल्हा घोड़ी से उतरकर अपने डांस से तहलका मचा देता है।

दरअसल वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ बारात लेकर दुल्हन के घर की तरफ निकलता है। उसी दौरान डीजे पर डांस का माहौल देख उसके दोस्त दूल्हे को डांस के लिए कहते हैं। फिर क्या था दूल्हे ने अपना पसंदीदा गाना 'बांधी कमरिया पे साड़ी, कि आई आंटी की बारी…' पर डांस करना शुरु करता है। इसके बाद तो दूल्हा अपने डांस से सबको हैरान कर देता है, अपनी ही शादी में दूल्हे का ये डांस पूरी शादी का माहौल ही बदल देता है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों को बेहद पसंद आ रहा है।

वहीं दूल्हा डांस कर रहा है और उसके दोस्त उसके लिए ताली बजा रहे हैं। अक्सर दुल्हन और बारातियों का डांस वायरल होता है लेकिन इस दूल्हे के जैसा डांस शायद ही किसी ने पहले देखा होगा? इसके साथ ही इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर psycho_biharii नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। अभी तक इस वीडियो को 5 हजार से ज्यादा लाइक्स और व्यूज मिल चुके हैं। कुछ लोगों ने तो इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक यूजर ने लिखा है, ''हमारे लिए भी कोई ऐसा ही दूल्हा ढूंढ दो। तो दूसरे यूजर ने लिखा है, माहौल बना दिया दूल्हे साहब ने।"

Tags

Next Story