Funny Video: कैरम खेलते समय बुजुर्गों ने की बच्चों जैसी लड़ाई, वीडियो देख आ जाएगा प्यार

Funny Video: दिल तो बच्चा है जी, थोड़ा कच्चा है जी इस गाने के बोल दिल को जीत लेने वाली है। अक्सर हम सभी जिंदगी की भाग-दौड़ में अपने अंदर के बच्चे को जीना ही भूल जाते हैं। दुनिया भर की परेशानियों में इस तरह व्यस्त हो गए है कि दो पल की खुशी में भी गम भरने लगते हैं। इंटरनेट की दुनिया अजीबोगरीब वीडियो से भरी पड़ी है, जिसे देखने के बाद कभी हंसी तो कभी बचपन की यादें आंखों के सामने छा जाती है। दिल को गुदगुदा देने वाला एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आप भी बचपन की शैतानियों में खो जाएंगे। नीचे देखिए वीडियो...
'न खेलब न खेले देब,खेलवै बिगाड़ देब'
अपनी जिंदगी में हम सभी ने खेल के समय हार की वजह से खेल को तो जरूर ही बिगाड़ा होगा। खेल-कूद के समय बच्चे अक्सर हार जीत के चक्कर में खेल को बिगाड़ देते हैं। खेल को बिगाड़ा तो बिगाड़ा लड़ाई भी करने लगते हैं। अक्सर बच्चे गेम के बीच में जीतने के लिए चीटिंग का सहारा लेते हैं, जिसकी वजह से उनमें लड़ाई होने लगती है। बच्चों के बीच की ऐसी लड़ाई तो हम सभी ने देखी होगी, लेकिन क्या आपने कभी बुजुर्गों को खेल के बीच में बच्चों की तरह लड़ाई करते हुए देखा है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि दो बुजुर्ग पलंग पर बैठ कर कर मजे से कैरम खेल रहे होते हैं। खेल के बीच में एक शख्स को ऐसा लगता है कि उसने चीटिंग की है। इस चक्कर में दोनों आपस में बहस करने लगते हैं। बहस करने के बीच एक बुजुर्ग कैरम की सारी गोटियों को बिगाड़ देता है। तभी दूसरा बुजुर्ग गुस्से में उठकर उसे दो घूंसे मारता है। मार खाते हुए बुजुर्ग हंसने लगता है। झगड़ते हुए बुजुर्ग के हाथ में लग जाने की वजह से एक किनारे जाकर बैठ जाता है।
Carrom is a really violent sport indeed!
— Harpreet (@CestMoiz) December 21, 2022
🤣 pic.twitter.com/0XPNmJaXms
नेटिजेंस का रिएक्शन
इस वायरल वीडियो को @CestMoiz नाम के ट्विटर पेज पर शेयर किया गया है। वीडियो को देखने के बाद लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। श्रीरंग नाम के यूजर ने लिखा कि मस्ती के लिए उम्र मायने नहीं रखती। आनंद नाम के यूजर ने लिखा कि भाग्यशाली लोग, मेरे बाबा अखबारों पर ऐसे गुस्सा करते थे, मैं छीन लेता था।
Also Read: Instant karma Video: गाय ने शख्स को सिखाया सबक, नेटिजेंस ने कहा- करमा इज बैक
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS