Emotional Video: विदेश से आकर बेटे ने अपनी मां को दिया ऐसा सरप्राइज, वीडियो देखकर आप भी हो जाएंगे भावुक

Emotional Video: विदेश से आकर बेटे ने अपनी मां को दिया ऐसा सरप्राइज, वीडियो देखकर आप भी हो जाएंगे भावुक
X
Emotional Video: सोशल मीडिया पर मां-बेटे के प्यार को दर्शाता हुआ एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आपकी आंखों में भी आंसू आ जाएंगे।

Emotional Video: मां की ममता, मां का प्यार झूठा है सारा संसार। यह पंक्ति मां और बच्चों के बीच के अटूट प्रेम की परिभाषा को दोहराती है। बदलते समय में दुनिया के सारे रिश्ते फीके पड़ सकते हैं। लेकिन, माता-पिता के लिए बच्चों का प्यार कभी कम नहीं होता। मां के लिए बनी कही जाने वाली कहावत कि मां अपने बच्चे को पाताल से भी खोज निकालती है। माता-बेटे के प्यार को दर्शाता एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसे देखने के बाद आप भी भावुक हो जाएंगे।

कमाई के लिए लोग छोड़ते हैं घर

पेट की भूख मिटाने के लिए लोग अपनों को छोड़कर परदेस में रोटी कमाने निकल पड़ते हैं। मां के हाथ की रोटी पिता की डांट हर बच्चे को कचोटती है। लेकिन, घर की जिम्मेदारी इंसान को घर से दूर निकालने के लिए मजबूर करती है। घर से निकलने के बाद घर वापस जाने में न जाने कितने साल गुजर जाते हैं। सोशल मीडिया पर मां और बेटे के दुलार को दिखाती हुई एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक बेटा अपनी मां को सरप्राइज देने के लिए दुबई से अपने घर कर्नाटक आता है।

भावुक कर देना वाला पल

वीडियो में आप देख सकते हैं कि रोहित नाम का लड़का अपनी मां की दुकान के पास एक ग्राहक की तरह बनकर जाता है। रोहित अपने चेहरे को रूमाल और चश्मे से कवर किया होता है। रोहित अपनी मां से मछली का भाव पूछता है। भाव पूछने पर महिला उसे मछली दिखाते हुए उसका भाव बताकर उसे पैक करती है। कुछ मिनट बिताने के बाद महिला ग्राहक के रूप में आए लड़के को पहचान लेती है और भावुक होकर रोने लगती है। बेटे के सिर से कैप और चेहरे से रुमाल हटाते हुए उसे गले से लगाकर खुशी में रोने लगती है।

नेटिजेंस का रिएक्शन

इस वायरल वीडियो @Dafi_syiemz नाम के ट्विटर हैंडल पर शेयर किया गया है। वीडियो को देखने के बाद लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। उनगाना नाम के एक यूजर ने लिखा कि मां अपने बच्चे को गंध से पहचान लेती है। मां बेटे के मिलन ने प्रेम की परिभाषा को जीवित कर दिया। यूनूस नाम के यूजर ने लिखा कि दिल को छू लेने वाला पल। वहीं कुछ लोगों ने हार्ट एमोजी शेयर करते हुए अपनी भावनाओं को जाहिर किया।

Also Read: Push-up Video: चलती मेट्रो में अंकल ने Accept किया पुश-अप चैलेंज, फिर जो हुआ...

Tags

Next Story