Viral Video: शख्स ने नशे की हालात में बॉस को किया मैसेज, फिर जो हुआ...

Viral Video: सोशल मीडिया पर ड्रिंक किए हुए लोगों के हजारों वीडियो अक्सर देखने को मिल जाते हैं। नशे में धुत लोग कभी अजीबोगरीब हरकतें करने लगते हैं, जिसे देखने के बाद कभी गुस्सा तो कभी हंसी आती है। साथ ही यह सोचने में मजबूर हो जाते हैं कि नशे कि हालत में इंसान क्या-क्या करते हैं। क्या आपने कभी नशे में धुत शख्स को अपने बॉस के पास मैसेज करते हुए सुना है।
शराब पीना गलत माना जाता है, क्योंकि इंसान नशे की हालत में क्या कर रहा है, उसे खुद भी समझ में नहीं आता। ऐसा ही पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद भरोसा नहीं कर पाएंगे। नशे की हालत में धुत एक शख्स ने अपने बॉस को कुछ व्हाट्सएप मैसेज किए, जो नेटिजेंस को खूब पसंद आ रहे हैं। शख्स ने शराब के कुछ पैग लगाने के बाद जो मैसेज किए, उसके बॉस ने उस चैट का स्क्रीनशॉट ट्विटर पर पोस्ट कर दिया है। फिर क्या था, वह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
Drunk text from ex is okay but have you ever received drunk texts like these? pic.twitter.com/rvkaGMYqLl
— Siddhant (@siddhantmin) August 4, 2023
शख्स ने बॉस को लिखा मैं नशे में हूं
इस पोस्ट को शख्स के बॉस ने अपने @siddhantmin नाम के ट्विटर पेज पर शेयर किया। पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि नशे की हालात में एक्स को मैसेज लिखना बहुत आम बात है। लेकिन यहां रात में ढाई बजे शख्स ने अपने बॉस को मैसेज करते हुए लिखा, "बॉस, मैं नशे की हालत में हूं, लेकिन मैं आपसे एक बात कहना चाहता हूं। मुझ पर भरोसा करने के लिए धन्यवाद। काम में आगे बढ़ाने के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया। एक अच्छी कंपनी मिलने से ज्यादा कठिन एक अच्छा मैनेजर मिलना होता है। मैं बहुत किस्मत वाला हूं कि मुझे आप मिले।"
Also Read: अंकिता ने ऐसा क्या किया कि जोमैटो को करनी पड़ी रिक्वेस्ट, जानें पूरा मामला
पोस्ट पर यूजर्स कर रहे तरह-तरह के कमेंट्स
पोस्ट को देखने के बाद लोग फनी कमेंट के साथ ही पोस्ट को बहुत पसंद कर रहे हैं। कृतिका नाम की यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि आप एक बेहतर लीडर हैं। साक्षी नाम की यूजर ने लिखा कि लाइफ में और क्या चाहिए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS