Fact Check: देश में 10 दिनों के लिए सब कुछ रहेगा बंद! जानें इस खबर का सच

Fact Check: देश में 10 दिनों के लिए सब कुछ रहेगा बंद! जानें इस खबर का सच
X
Fact Check: आजकल सोशल मीडिया के जमाने में हर कोई सबसे पहले न्यूज या फिर वायरल वीडियो पड़ोसने में आगे रहता है। ऐसी ही एक खबर है, जिसमें कहा जा रहा है कि देश में अगले 10 दिनों तक के लिए सारा कुछ बंद रहेगा। यहां देखें इस खबर की सच्चाई

Fact Check: सोशल मीडिया के जमाने में हर कोई सबसे पहले न्यूज या फिर वायरल वीडियो पड़ोसने में आगे रहता है। इंटरनेट पर कई ऐसी खबर होती है जो फर्जी भी होती है। ऐसे में लोगों को अच्छे से जांच पड़ताल किए बिना इस तरह की खबर पर विश्वास नहीं करना चाहिए। इसी कड़ी में एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि देश में अगले 10 दिनों के लिए सब कुछ बंद हो जाएगा। आईए इस खबर के बारे में नीचे विस्तार से समझते है कि क्या है इस खबर की सच्चाई। क्या सचमुच देश में 10 दिनों के लिए सब कुछ बंद हो जाएगा।

इस वायरल वीडियो को लेकर 'Technical blog' नाम के एक यूट्यूब चैनल ने दावा किया है कि देश में 10 दिनों के लिए सब कुछ बंद हो जाएगा। इस वायरल वीडियो की जब पीआईबी की टीम ने पड़ताल की तो पता चला कि यह वायरल वीडियो फर्जी है। इसके साथ ही पीआईबी ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा ऐसी कोई घोषणा अभी तक नहीं की गई है। लोगों को सुझाव और सलाह दिया जा रहा है कि ऐसी कोई भी संदिग्ध जानकारी को आगे साझा न करें। दरअसल, इस तरह के फर्जी सूचना से लोगों में काफी होर हो जाती है।

पीआईबी की टीम ने इस फर्जी वीडियो को पर्दाफाश करते हुए अपने ट्वीटर हैंडल पर शेयर किया है। इसके साथ ही पीआईबी ने अपने कैप्सन में लिखा है कि कृपया ऐसी कोई भी संदिग्ध जानकारी आगे साझा न करें।

Tags

Next Story