Jugaad Video: शख्स ने सिंचाई करने के लिए लगाया कमाल का जुगाड़, वीडियो वायरल

Jugaad Video: जुगाड़ नाम लेते ही भारत देश का नाम आना तो लाजमी है, क्योंकि यहां हर एक बिगड़ते काम में जुगाड़ लगाकर उसे सही कर दिया जाता है। अगर सही मायने में कहा जाए तो भारत देश जुगाड़ु लोगों से भरा पड़ा है। ऐसा इसलिए, क्योंकि देश का हर एक शख्स महंगी चीजें नहीं खरीद सकता। जिस भी समान या मशीन की जरूरत पड़ती है, वह खरीदने से पहले जुगाड़ लगाता है, ताकि वह पैसों की बचत कर सकें। लोग कबाड़ से कभी-कभी ऐसे जुगाड़ लगाते हैं, जो देखने काबिले तारिफ होती हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जहां एक किसान सिंचाई के लिए जुगाड़ लगाता है। इसे देखने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे।
देश-दुनिया में टेक्नोलॉजी चाहे कितनी भी आगे बढ़ जाए, लेकिन हमारे देश की एक चीज कभी नहीं बदलेगी, वो है जुगाड़ लगाने का दिमाग। इस जुगाड़ के दीवाने केवल आम लोग ही नहीं, बल्कि दुनिया के बड़े-बड़े इंजीनियर भी हैं। क्लिप में देख सकते हैं कि एक शख्स ने जुगाड़ से एक ऐसी मशीन बनाई, जिससे आप आसानी से सिंचाई कर सकते हैं। नीचे देखिए वीडियो...
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक सेटअप डिजाइन के अंदर बैटरी के साथ कुछ और चीजें भी लगी हुई हैं। इसके साथ ही पास में गड़े हुए नल में वाटर पंप का एक हिस्सा जोड़ा गया है, जिससे पानी का प्रेशर काफी तेज हो जाए। इसके अलावा नीचे एक बोर्ड रखा हुआ है, जिस पर छोटी-छोटी लाइट लगी हुई है। जब मशीन को चलाने के लिए शख्स पहिए को घुमाता है, तब अचानक से पानी आना शुरू हो जाता है और साथ ही बोर्ड पर लगे हुए बल्ब भी जलने लगते हैं।
Start 10HP pump without electricity.#jugaad pic.twitter.com/rd87kCIwGO
— Sugrive Meena IRS🇮🇳 (@MeenasSugrive) August 11, 2023
इस वायरल वीडियो को @MeenasSugrive नाम के ट्विटर पेज पर शेयर किया है, जिसे देखने के बाद लोग तरह-तरह के रिएक्शन शेयर कर रहे हैं। नरेन्द्र नाम के यूजर ने लिखा, "सर ! यह प्रोडक्ट उपलब्ध है क्या।" उमेश नाम के एक यूजर ने लिखा, "क्या कमाल का जुगाड़ है।"
Also Read: मेट्रो के अंदर शख्स ने किया उड़ने वाला अजीबोगरीब डांस, नेटिजेंस ने कहा- ज्यादा पी ली
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS