Video: महिला ने खड़ी बाइकों में मारी टक्कर, लोग बोले- उड़ गई पापा की परी

Video: सोशल मीडिया पर कई तरह के वायरल वीडियो आपने देखें होंगे, लेकिन एक ऐसी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसे शायद ही आपने पहले कभी देखा होगा। सोशल मीडिया पर अकसर लड़कियों के डांस और तरह-तरह की रील बनाते वीडियो वायरल होती रहती हैं, लेकिन आज हम एक ऐसी वायरल वीडियो के बारे में बताने जा रहे है, जिसे देखने के बाद आप अपनी हंसी शायद ही रोक पाएंगे।
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक महिला ड्राइवर द्वारा अपनी कार से कुछ खड़ी बाइक को टक्कर मारने का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला खड़ी बाइकों में टक्कर मार देती है और उसकी गाड़ी बाइकों के ऊपर चढ़ जाती है। इसके बाद भी महिला कार से बाहर नहीं निकलती।
महिला के इस हरकत को देखकर वहां मौजूद लोग भी हैरान रह गए। इस वीडियो में देखा और सुना जा सकता है कि वहां मौजूद कुछ लोगों ये भी कहते नजर आ रहे हैं कि आखिरकार इस महिला ने अपनी कार को बाइक पर कैसे चढ़ाया। साथ ही देखते ही देखते इस घटना से लोगों में गुस्सा भी देखने को मिल रहा है। इसके साथ ही बाइक मालिक महिला से वाहनों के नुकसान की मांग भी करते हुए सुनाई दे रहे हैं। दरअसल, यह पूरी घटना कथित तौर पर उत्तर प्रदेश के कानपुर का बताया जा रहा है।
Papa ki Pari in Kanpur 😅😂 pic.twitter.com/C0lNhmBe9t
— 🪖 ASHISH 🪖 (@Rambo21031989) May 9, 2023
इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने महिला को लापरवाही ड्राइविंग के लिए उन पर 2,500 रुपये का जुर्माना लगाया। वहीं, सोशल मीडिया पर बहुत से यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहें हैं। इस बीच एक यूजर्स ने कमेंट में लिखा कि पापा की परी उड़ गई। साथ ही दूसरा यूजर्स ने लिखा कि ये कैसे हो गया, क्या कोई समझा सकता है कि यह वहां कैसे पहुंची।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS