Viral Video: फिल्मी अंदाज में मछली हुई बगुले का शिकार, नेटिजेंस ने कहा- यहीं जिंदगी है

Viral Video: फिल्मी अंदाज में मछली हुई बगुले का शिकार, नेटिजेंस ने कहा- यहीं जिंदगी है
X
Viral Video: इंटरनेट की दुनिया में वाइल्ड लाइफ वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं। इसमें हम जीव-जंतुओं, पशु-पक्षियों की जिंदगी से जुड़े वीडियो देखते हैं। ऐसे ही एक बगुले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। देखिए वीडियो...

Viral Video: सोशल मीडिया पर हम सभी जानवरों से जुड़े हुए वीडियो अक्सर देखते हैं। उन्हीं वीडियो में कुछ जलीय जीवों से जुड़े हुए होते हैं, जिन्हें देखने के बाद कभी प्यार, तो कभी दु:ख होता है। समुद्र या बड़े जलाशय में छोटी मछलियां या छोटे जीव अक्सर बड़े जलीय जीवों का शिकार हो जाते हैं। जलीय जीवों से जुड़ा हुआ एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो कुछ ऐसा है कि जिसे देखने के बाद आप चकित रह जाएगें। देखें वीडियो...

छोटी मछली ने किया शार्क के नाक में दम

यह वीडियो किसी समुद्र तट का है। क्लिप में आप देख सकते हैं कि एक शार्क फिश एक छोटी मछली शिकार कुछ इस तरह से कर रही है, मानो कोई बिल्ली चूहे के पीछे पड़ गई हो। इस वीडियो को देख आपको टॉम एण्ड जैरी की याद आ जाएगी। छोटी सी मछली शार्क को इतना परेशान करती है, जिसकी वजह से उसे नाकों चने चबाने पड़ते हैं। इसके बावजूद बह मछली का शिकार नहीं कर पाती।

शार्क से तो बची लेकिन उठा ले गया कोई और

यह किस्सा यहां खत्म नहीं होता। जिस पुल के नीचे शार्क और मछली भागमभाग रहे थे, उसी पुल के नीचे एक बगुला बैठा हुआ था। मछली को पानी में भागते हुए देख बगुला उसको अपना शिकार बना लेता है। आखिर मछली को शिकार होते देख शार्क मायूस होकर गहरे पानी की ओर चला जाता है।


Also Read: बच्चे को बचाने के लिए Crocodile के आगे कूदी मां हिरनी, फिर जो हुआ...

इस वीडियो को @WaterlsScary नाम के ट्विटर पेज पर शेयर किया है। वीडियो को देखने के बाद लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। डंकिन बिनुट्स नाम के यूजर ने लिखा, "भाई क्या ट्विस्ट है।" मार्ले नाम के एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, "यहीं जिंदगी है।"

Tags

Next Story