Video: लापरवाही का अंजाम, कागज की तरह नदी में बह गई लोगों से भरी Jeep, देखें वीडियो

Video: बारिश और बाढ़ के बाद से जगह-जगह पर नदियां उफान पर हैं। इस वजह से हर तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है। नदी, नाले और सड़कें, सभी एक बराबर हो गए हैं। हालात यह हैं कि कई जगह घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है। ऐसी स्थिति में लोगों को सावधानी बरताने की सलाह दी जाती है ताकि किसी भी प्रकार भी दुर्घटना न घटित हो। बावजूद इसके कई लोग इन हिदायतों का ध्यान नहीं रखते और हादसे का शिकार हो जाते हैं। विशेषकर, आपने सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो वायरल होते हुए देखें होंगे, जिसमें कई व्हीकल पानी के तेज बहाव का शिकार हो गए। इसी क्रम में इंटरनेट पर एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख आप भी हैरान हो जाएंगे।
पानी में कागज की तरह बह गई गाड़ी
नीचे वीडियो में आप देख सकते हैं कि सड़क के बीचोंबीच पानी का बहाव तेज है, लेकिन पानी को देख ऐसा लग रहा है कि गाड़ी आसानी से निकल जाएगी। हालांकि यहां पर स्थिति इसके विपरीत होती है। लोगों से लदी गाड़ी को ड्राइवर सड़क पर बह रहे पानी के बहाव में उतार देता है। बहाव तेज होने के कारण ड्राइवर गाड़ी को कंट्रोल नहीं कर पाता है और देखते ही देखते गाड़ी नदी में कागज की तरह बह जाती है।
Viral Video 👇
— Pooja Singh (@IamPoojaSingh2) July 18, 2023
I-N-D-I-A
Keep distance from river drains during rainy season, otherwise you can be a victim of accident anytime.#AdityaRoyKapur #KiritSomaiyya #Tajmahal #AmeeshaPatel #NDAMeeting #MemeFi #TeJran #FloodRelief pic.twitter.com/kztOvLuXVZ
Also Read: शख्स ने जुगाड़ लगा साफ किया बीच, वीडियो देख आप तारीफ करने पर होगें मजबूर
इस वीडियो को @IamPoojaSingh2 नाम के ट्विटर पेज पर शेयर किया गया है। क्लिप को देखने के बाद लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। अमनदीप नाम के एक शख्स ने लिखा कि "अरे भाई इतनी जल्दी थी, अगर पता था कि अब कोई रास्ता नहीं बचा तो पहला जंप करना चाहता था।" तो वहीं कुछ यूजर्स सावधानी बरतने की बात कर रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS