Video Viral: ट्रेनिंग खत्म होते ही दोस्त की शादी में पहुंचा जवान, डांस देखते ही कहेंगे भैया जी वाह!

सोशल मीडिया (Social Media) पर अक्सर कुछ न कुछ वायरल होता रहता है। कभी जानवरों से जुड़े वीडियो (Animals Video) तो कभी शादियों से जुड़े वीडियो (Wedding Video) सोशल मीडिया पर तहलका मचाते रहते हैं। वहीं शादियों से जुड़े वीडियो तो लोगों को बेहद पसंद आते हैं। इनमें दूल्हा-दुल्हन की मस्ती से जुड़े वीडियो हो या फिर शादी में डांस वाले वीडियो हर किसी को लुभाते हैं।
कुछ दिन पहले आंटी का डांस वीडियो काफी वायरल (Video Viral) हो रहा था, इस वीडियो में आंटी जबरदस्त तरीके से डांस (Aunty Dance Video) करती नजर आ रही थीं। लोगों को डांस से जुड़े वीडियो भाते हैं, इनमें से एक वीडियो वायरल हो रहा है, इसमें एक शख्स अजीब तरीके से डांस कर रहा है। शख्स दोस्त की शादी में आया है और डांस कर रहा है लेकिन उसका डांस देखकर आसपास के लोगों के साथ सोशल मीडिया के यूजर्स भी अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं।
दरअसल वायरल हो रहा वीडियो आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा (Dipanshu Kabra IAS) ने शेयर किय है। इस वीडियो में जो शख्स डांस कर रहा है उसे देखकर लगता है कि वो फोज में होगा। तभी तो डांस की जगह परेड करने में लगा हुआ है। वायरल हो रहे वीडियो को अबतक साढ़े तीन लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। शख्स को पहली नजर में देखकर जान पड़ता है कि वो अभी अभी फोज में अपनी ट्रेनिंग पूरी करके ही दोस्त की शादी में शरीक हुआ है। हालांकि, अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ये वीडियो कहां का है।
ट्रेनिंग खत्म होते ही दोस्त की बारात में पहुंचा जवान. 😅 pic.twitter.com/Vh7BqQokaZ
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) April 21, 2022
वहीं आईपीएस काबरा ने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा है, 'ट्रेनिंग खत्म होते ही जवान दोस्त की शादी में पहुंचा।' वहीं वीडियो में बैकग्राउंड में ढोल नगाड़ो की बीट सुनाई दे रही है। ढोल नगाड़ों की थाप पर शख्स परेड करता नजर आ रहा है। उसका ये अनोखा डांस देख आसपास मौजूद लोग हंसने को मजबूर हो जाते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS