Funny Video: बहन की शादी में भाई ने मटकाई ऐसी कमर, यूजर्स ने कहा शादी तुड़वा के मानेगा

Funny Video: बहन की शादी में भाई ने मटकाई ऐसी कमर, यूजर्स ने कहा शादी तुड़वा के मानेगा
X
Funny Video: शादी का रंग बिना नाच-गाने के अधूरा रहता है। लेकिन क्या आपने कभी किसी को एक ही जगह पर खड़े होकर डांस करते हुए देखा है। देखिए वीडियो...

Funny Video: शादी का घर हो और नाच-गाना न हो, ऐसा कैसे हो सकता है। कुछ लोग तो अपने अजीबोगरीब डांस से ऐसा महौल बना देते हैं कि देखने वाले भी दंग रह जाते हैं। सोशल मीडिया पर डांस से जुड़े हजारों वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिसे देखने के बाद तारीफ करने से खुद को रोक पाना मुश्किल हो जाता है। इस कड़ी में कुछ ऐसे वीडियो भी देखने को मिल जाते हैं, जिसे देखने के बाद अपनी हंसी को रोक पाना मुश्किल हो जाता है। नीचे देखिए वीडियो...

हंसना मना है

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स दूल्हा और दुल्हन के सामने खड़े होकर अपनी गर्दन और हाथों को ऊपर नीचे अजीब तरीके से हिलाते हुए डांस कर रहा है। शख्स 'तारों सा चमकता चेहरा हो' गाने पर डांस करता दिख रहा है। डांस के साथ ही शख्स का एक्सप्रेशन भी गजब का है। शख्स का डांस जितना मजेदार है, उससे ज्यादा कमाल का दूल्हे-दुल्हन का एक्सप्रेशन हैं। दूल्हे को देखकर तो ऐसा महसूस हो रहा है कि किसी ने उसे न हंसने की हिदायत दी है। वहीं, दुल्हन बेचारी थोड़ी देर हंसी को तो रोक कर रखती है, लेकिन उसके बाद उसकी हंसी निकल जाती है।

नेटिजेंस का रिएक्शन

इस अजीबोगरीब वायरल डांस वीडियो को yuvirajput_666 नाम के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है। वीडियो देखने के बाद लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। जारा नाम के यूजर ने लिखा कि ये बंदा इस ग्रह का हो ही नहीं सकता। सौद नाम के यूजर ने लिखा कि 'दूल्हा बी लाइक ये खत्म करें तो मैं शुरू करूं'। सारा नाम की यूजर ने लिखा कि बस आइना तुम्हें न देखे।

Also Read: Viral Video: महिला ने बकरी के लिए खरीदा ट्रेन का टिकट, लोगों ने दी ईमानदारी की मिसाल

Tags

Next Story