Video Viral: ये इंडिया है जनाब... बस में सीट के लिए इस कपल का जुगाड़ देख हैरान रह गए लोग

Video Viral: ये इंडिया है जनाब... बस में सीट के लिए इस कपल का जुगाड़ देख हैरान रह गए लोग
X
ये वीडियो इतने मजेदार होते ही कि आपका दिन बन जाए। इसी से जुड़ा एक वीडियो आपको हैरान कर सकता है, ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

भारत के लोगों की जिंदगी में जुगाड़ की भूमिका काफी अहम है। अगर इनके पास किसी चीज की कमी है तो ये जुगाड़ से उस कमी को पूरा कर लेते हैं। कई लोग तो ऐसे भी मिलेंगे जो जुगाड़ का इस्तेमाल कर वो चीजें भी कर देते हैं जिसकी कल्पना भी कोई नहीं कर सकता। जुगाड़ से जुड़े वीडियो आए दिन सोशल मीडिया (Jugaad Video On Social Media) पर आप को देखने को मिल जाएंगे। ये वीडियो इतने मजेदार होते ही कि आपका दिन बन जाए। इसी से जुड़ा एक वीडियो आपको हैरान कर सकता है, ये वीडियो काफी वायरल (Video Viral) हो रहा है।

अक्सर आपने देखा होगा कि बस में सीट मिलना काफी मुश्किल होता है। हर कोई बस ड्राइवर और कंडेक्टर से सीट के लिए ही लड़ता दिखता है। किसी भी तरह से लोग खुद के लिए सीट बुक करना चाहते हैं। फिर चाहे उस सीट पर हम बैठे या ना बैठे लेकिन अपना सामान जरुर रख देते हैं ताकि कोई दूसरा उस सीट पर ना बैठे। लेकिन इस वीडियो में तो एक महाशय ने गजब कर दिया, एक सीट के लिए कोई इतना बड़ा जुगाड़ कैसे कर सकता है। इस जुगाड़ को देखकर तो लोगों ने हाथ जोड़ लिए।

बता दें कि इस वायरल वीडियो में एक बस की पीछे वाली सीट पर एक शख्स बैठा है जो सीट की खिड़की के रास्ते महिला को हाथ देता है और फिर महिला उसका हाथ पकड़कर खिड़की के रास्ते अंदर चली जाती है। आखिरकार उसे खिड़की के रास्ते सीट मिल जाती है। शख्स के इस जुगाड़ को लोग देखते रह जाते हैं। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर memecentral.teb नाम के यूजर ने शेयर किया है। इस वीडियो को कई लाइक्स मिल चुके हैं साथ ही लोग इस पर लगातार रियेक्ट किए जा रहे हैं।

इनमें से एक यूजर ने लिखा ये इंडिया है जनाब यहां सब कुछ संभव है। तो दूसरे यूजर ने लिखा कि कॉन्फिडेंस लेवल काफी हाई था अंकल का। एक और ने लिखा कि जुगाड़ का तरीका बड़ा ही जोखिम से भरा था।

Tags

Next Story