Video Viral: खुजली मिटाने के लिए हाथी ने जड़ से उखाड़ दिया पेड़, वीडियो देख कंट्रोल नहीं कर पाएंगे हंसी

Video Viral: खुजली मिटाने के लिए हाथी ने जड़ से उखाड़ दिया पेड़, वीडियो देख कंट्रोल नहीं कर पाएंगे हंसी
X
वाइल्ड लाइफ के वीडियो वायरल होने में ज्यादा समय नहीं लगाते, जंगलों के अंदर के कई वीडियो हर रोज सामने आते हैं।

सोशल मीडिया (Social Media) पर जानवरों के कई वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहते हैं। यूजर्स भी इस तरह के वाइल्ड लाइफ एनिमल (Wild Life Animal) में ज्यादा दिलचस्पी लेते हैं और उनके वीडियो को काफी पसंद भी करते हैं। वाइल्ड लाइफ के वीडियो वायरल होने में ज्यादा समय नहीं लगाते, जंगलों के अंदर के कई वीडियो हर रोज सामने आते हैं। इसी तरह का एक वीडियो इंटरनेट पर लोगों का मनोरंजन करने का काम कर रहा है।

इंसान हो या फिर कोई और प्राणी शरीर में खुजली होना आम सा है। खुजली एक ऐसी बीमारी है जिसे रोक पाना या कंट्रोल करना किसी की बस की बात नहीं है। शरीर के अलग-अलग हिस्सों में खुजली लगना और फिर अनोखे तरह से उस खुजली को शांत करते हुए देखा जा सकता है। इंसानों को खुजली हो तो वो अपने हाथों का इस्तेमाल करते हुए इसपर काबू पा सकता है। लेकिन क्या कभी सोचा है कि जानवरों को खुजली लगती है तो वो क्या करते हैं, आमतौर पर देखा गया है कि खुजली होने पर कई जानवर वो अपनी जीभ या सींगो से उसे शांत करता है। लेकिन जानवरों के शरीर के ऐसी हिस्से में खुजली लगे जहां तक उनकी जीभ या सींग ना पहुंच पाए तो क्या हो?

दरअसल हाल ही में एक वीडियो काफी देखा जा रहा है, इस वीडियो में एक हाथी अपनी खुजली को मिटाने के लिए गजब का जुगाड़ ढूंढता है। हाथी एक बड़े से पेड़ को चुटकियों में सिर्फ इसलिए उखाड़ देता है क्योंकि उसे अपनी खुजली शांत करनी है। हाथी की ये तरकीब देखकर वीडियो देखने वाले लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं।

ये वीडियो इंस्टाग्राम पर outofcontextanimals नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। अभी तक इस वीडियो को 17 हजार से ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं साथ ही कई लोग इसे देख भी रहे हैं। यूजर्स भी हाथी के खुजली शांत करने के आइडियो को लेकर मजे ले रहे हैं।

Tags

Next Story