Gadchiroli Bus Video: एक हाथ में छाता और दूसरे हाथ स्टीयरिंग, बस चलाता ड्राइवर फिर जो हुआ...

Gadchiroli Bus Video: एक हाथ में छाता और दूसरे हाथ स्टीयरिंग, बस चलाता ड्राइवर फिर जो हुआ...
X
Gadchiroli Bus Video: बारिश में छाता लेकर घूमते हजारो लोगों को हम सभी ने देखा है। लेकिन क्या आपने किसी को छाता लेकर बड़ी गाड़ी चलाते हुए देखा है। देखिए दंग कर देने वाला वीडियो...

Gadchiroli Bus Video: बारिश आई छम छम छम, लेकर छाता निकले हम, ये गीत हम सभी ने बचपन में पढ़ा व सुना है। आज भी बच्चों के किताबों में देखने को मिल जाती है। मानसून व वर्षा का मौसम सबसे सुहावना होता है। इस मौसम का आनंद लेने के लिए अलग-अलग तरीके अपनाते हैं। हम सभी बारिश में अक्सर लोगों को छाता लेकर चलते हुए देखते हैं। लेकिन क्या आपने कभी किसी को छाता सेकर बस चलाते हुए देखा है। आप भी सोच रहे होंगे कि ऐसा कैसे हो सकता है। लेकिन आपको बता दें कि ऐसा सच में है। नीचे देखिए वीडियो...

छाता लेकर बस चलाता शख्स

सोशल मीडिया अजीबोगरीब वीडियो से भरा हुआ है। ऐसा ही एक अजीब वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी दंग रह जाएंगे। वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक ड्राइवर एक हाथ से छाता तो एक हाथ से बस की स्टीयरिंग पकड़े हुए ड्राइविंग कर रहा है। बता दें कि कुछ दिनों से महाराष्ट्र में तेज बारिश हो रही है। भारी बारिश के कारण यहां कि एक बस की छत से अंदर की ओर पानी टप-टप कर गिरने लगता है, जिसकी वजह से ड्राइवर को छाता तानना पड़ता है। वीडियो में देखा जा सकता है, ड्राइवर एक हाथ से जिस तरह से बस को चला रहा है, उससे कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है।

बारिश का छाता बना मुद्दा

वायरल होते ही इस वीडियो को लेकर तरह-तरह की चर्चाएंं होने लगी। कांग्रेस पार्टी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर वीडियो को शेयर करते हुए सरकार पर निशाना साधा। इस वीडियो को @UtkarshSingh_ नाम के ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया गया है। यूजर्स भी वीडियो को देखने के बाद तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। वैशाली नाम की यूजर ने लिखा कि अद्भुत है भैया, क्या क्या नहीं देखा इन कुछ बीते सालों में। धर्मेन्द्र नाम के एक यूजर ने लिखा कि ये तो उत्तर प्रदेश से भी आगे निकल गए।

Also Read: स्कूल में दो लड़कों ने की आपस में शादी, गवाह बनें स्कूल के साथी, वीडियो वायरल

Tags

Next Story