Ganesh Chaturthi 2022 : गणेश चतुर्थी पर 'पुष्पा राज' के स्वैग में दिखे बप्पा, वीडियो देख फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शंस

पूरे देश में आज यानि 31 अगस्त को गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) का त्योहार बड़े ही धूम-धाम से मनाया जा रहा है। इस त्योहार को लेकर लोगों में अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है। लोग बड़े ही धूम-धाम से आज अपने घरों में बप्पा की स्थापना करेंगे। गणेश चतुर्थी को लेकर सोशल मीडिया पर आपको बप्पा की बहुत सी मूर्तियां अलग-अलग स्टाइल में देखने को मिल रही होंगी। लेकिन अब एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें बप्पा का पुष्पाराज अवतार छाया हुआ है। बप्पा का ये अवतार भक्तों को भी बहुत पसंद आ रहा है।
इन दिनों लोगों के बीच साउथ फिल्मों का जबरदस्त क्रेज छाया हुआ है। फिर वो चाहे सोशल मीडिया पर हो या फिर बॉक्स ऑफिस में। साउथ के एक्टर (South Actor) यश और अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) का नाम इन दिनों टॉप पर है। हर तरफ इनका ही स्टाइल देखने को मिलता है। ऐसे में अब गणपति के मौके पर भी नन्हें बप्पा का पुष्पा स्टाइल छाया हुआ है। गणेश चतुर्थी की सबसे ज्यादा धूम मुंबई में देखने को मिलती है। यहां पर आम इंसान से लेकर बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज तक अपने घर पर बप्पा का आगमन करते हैं। बहुत सी जगहों पर अल्लू अर्जुन की स्टाइल वाली मूर्तियां भी मार्केट में देखने को मिल रही है। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। साथ ही कई कई निर्माता ने इस बार पुष्पा स्टाइल में बप्पा की मूर्ति (ganpati pushparaj style) बनाई हैं, जो लोगों को भी खूब पसंद आ रही है। श्रद्धालु बड़ी संख्या में बप्पा की इन प्रतिमाओं को अपने घर ले जा रहे हैं।
PushparAAj...Jhukega Nahi 🔥
— Sarath Kv (@SarathK12319725) August 30, 2022
Allu Arjun Film roles & Ganesh Idols
Never Ending Festival VIBE!! 🔥🔥🤩
This time In Pushpa Raj Avatar 🌟🔥#GaneshChaturthi #PushpaTheRule #AlluArjun pic.twitter.com/ScjPWLqhrW
सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म पर इनकी तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। अब तक लाखों लोगों ने इन्हे देख भी लिया है। वहीं बहुत से लोगों ने इस पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रियां भी दी है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि अबकी बार पुष्पा राज अवतार। एक तरफ जहां कुछ लोग इन मूर्तियों को पसंद कर रहे हैं वहीं कुछ लोग इन्हें गलत भी बता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि वास्तव में खुश नहीं हूँ। भगवान गणेश की मूर्ति मनोरंजन के लिए नहीं है। कृपया इन्हें रोके।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS