Video Viral: जंगल में जब हुआ बाघ और अजगर का आमना सामना, जानें फिर क्या हुआ

Video Viral: जंगली जानवरों (Animals) का इंसानों से आमना-सामना होते हुए आपने खुब देखा होगा। लेकिन क्या कभी आपने जंगली जानवरों का आमना-सामना होते हुए देखा है। अगर नहीं देखा तो देख लीजिए। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर इन दिनों वायरल हो रहा है। वीडियो (Video) में एक बाघ और अजगर (Python) आमने सामने आ जाते हैं। फिर आगे क्या हुआ आप खुद ही वीडियो में देख सकते हैं। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बाघ का अजगर से सामना हो गया।
दरअसल, जिस बाघ (Tiger) को देखकर इंसानों की हालत खराब हो जाती है वो अजगर को देखकर डर गया और अपना रास्ता बदलकर अपनी जान बचा ली। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बाघ जंगल में घूम रहा था। तभी उसके रास्ते में एक विशालकाय अजगर आ जाता है। अजगर को अपने रास्ते में देखकर बाघ रुक जाता है और उसे ध्यान से देखने लगता है, इस दौरान बाघ को डर भी लग रहा है कि कहीं अजगर उस पर हमला न करते। जैसे ही बाघ अजगर के पास जाता है अजगर अपना मुंह बाघ की ओर घुमा लेता है।
इस वीडियो को कर्नाटक के नागरहोल नेशनल पार्क एंड टाइगर रिजर्व का बताया जा रहा है, जिसे 31 अगस्त 2018 को शूट किया गया था। वीडियो में देखा जा सकता है कि बाघ जंगल में घूम रहा था। तभी एक बड़ा सा अजगर उसके रास्ते में आ गया। वो उसके सामने लेटा हुआ था। बाघ ने चतुराई दिखाई और उसके पास से निकल गया। उसके पार करने के बाद बाघ काफी समय तक अजगर को देखता रहा और फिर वहां से निकल गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS