चिप्स के पैकेट से लड़की ने बनाई साड़ी, Video देख लोग बोले-'साड़ी हो तो ऐसी वरना ना हो'

अधिकतर लोग चिप्स (Chips) खाते हैं और खाने के बाद पैकेट फेंक देते हैं। अमूमन सभी यही करते हैं, लेकिन एक लड़की है जो ऐसा नहीं करती है। दरअसल ये लड़की (Girl) चिप्स के पैकेट को फेंकने की बजाए इन्हें इकट्ठा करती है और बाद जो करती है उसे देख आप हैरान रह जाएंगे।
दरअसल इस लड़की ने चिप्स के पैकेट को जाया करने की बजाए उनसे साड़ी बना दी। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर bebadass.in नाम के यूजर ने शेयर किया है। साथ ही इसके कैप्शन में लिखा है कि 'ब्लू लेस साड़ी लवर्स के लिए'। सबसे पहले आप इस वीडियो में एक लड़की को देखेंगे जो हाथ में ब्लू लेस पकड़ी हुई नजर आएगी। फिर उसके बाद उसे चिप्स के पैकेट्स से बनी साड़ी पहने देखेंगे जो वाकई बेहतरीन लग रही है।
रील्स बनाने वाली इस लड़की की कारीस्तानी देख अच्छे-अच्छे डिजाइनर अपना माथा पकड़ लेंगे। वहीं इस लड़की ने साड़ी के साथ हाथों में मैचिंग चूड़ी और सैंडल भी पहनी है। सबसे हैरानी की बात तो ये है कि इसने साड़ी के साथ मैचिंग ब्लाउज जो कि चिप्स के पैकेट का ही बना हुआ है वो भी पहना है।
हालांकि, कुछ लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट भी किए। कुछ ने तो इसे अच्छा आइडिया बताया तो कुछ इसे टाइम पास बताने लगे। इनमें से तो एक यूजर ने लिखा कि साड़ी हो तो ऐसी वरना हो ही नहीं। तो दूसरे यूजर ने लिखा कि हे! भगवान अब तो अवतार ले लो धरती संकट में है। अभीतक इस वीडियो को 6 हजार तक लाइक्स मिल चुके हैं। जबकि कई सारे लोग इस वीडियो को देख भी चुके हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS