IAS ऑफिसर के सरकारी बंगले के बाहर बुजुर्ग ने पढ़ी नमाज, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो से मचा बवाल

लखनऊ के लुलु मॉल परिसर में नमाज पढ़ने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि अब एक और वीडियो ने सोशल मीडिया (Video Viral on Social Media) पर हंगामा मचा दिया है। इस वीडियो में गोरखपुर में तैनात आईएएस अफसर (Ias Officer) के सरकारी बंगले के बाहर एक बुजुर्ग नमाज पढ़ते नजर आ रहे हैं। नमाज पढ़ने के दौरान किसी राहगीर ने यह वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। जिसके बाद से वीडियो वायरल हो रहा है। वहीं अधिकारी ने मामले की जांच के आदेश दे दिये हैं।
दरअसल, यह मामला उत्तर प्रदेश के गोरखपुर का है। यहां मुख्य विकास अधिकारी सीडीओ ऑफिसर संजय मीणा के सरकारी बंगले के एक बाहर एक बुजुर्ग ने नमाज पढ़ी। उन्हें नमाज पढ़ते हुए गेट पर खड़े पुलिसकर्मियों ने भी देखा, लेकिन उन्होंने बुजुर्ग को नमाज पढ़ने से नहीं रोका। वहीं बुजुर्ग के नमाज पढ़ने के दौरान किसी ने वीडियो बनाया लिया। वहीं अधिकारी के घर के बाहर सार्वजनिक स्थान पर नमाज पढ़ने का विरोध भी किया।
मस्जिद छोड़ अब आईएएस अधिकारी के आवास के बाहर भी पढ़ने लगे हैं नमाज।
— विनीत राय (@vineetraigkp) July 23, 2022
गोरखपुर :- मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार मीणा (आईएएस ) के सरकारी आवास के बाहर एक बुजुर्ग ने पढ़ा नमाज... pic.twitter.com/v3nmHJXPKf
इस पर बुजुर्ग ने जवाब दिया कि हमें साफ सुथरी जगह दिखी तो नमाज पढ़ ली। वीडियो बना रहा शख्स इसके उल्ट जवाब देते हुए कह रहा है कि जहां साफ सुथरा दिखेगा तो आप आईएएस के घर में जाकर नमाज पढ़ेंगे। इस पर बुजुर्ग ने कहा कि हम अपनी गलती स्वीकार करते हैं। इस के बाद बुजुर्ग और शख्स में बहस हुई। इस दौरान मौजूद दूसरे राहगीरों ने बुजुर्ग को मौके से भेज दिया। कुछ ही घंटों में वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो मामला मीडिया से लेकर अफसर तक जा पहुंचा। सीडीओ ऑफिसर संजय मीणा ने कहा कि इस तरह मामला सामने आया है। मामले की जांच कराई जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS