इन दादा-दादी का डांस देखकर उड़े सबके होश, इस मशहूर जोड़ी से करने लगे तुलना

इन दादा-दादी का डांस देखकर उड़े सबके होश, इस मशहूर जोड़ी से करने लगे तुलना
X
दरअसल ये वीडियो एक बुर्जुग कपल्स का है, जिसमें एक महिला और पुरुष साथ में डांस कर रहे हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

जब कहीं भी डीजे या ढोल की बीट सुनाई देती है तो पैर अपने आप थिरकने लगते हैं। उस दौरान तो हर कोई अपनी सुध- बुध खो देता है। डांस (Dance) के नशे में सराबोर होकर बस मस्ती में नाचने लगता है। क्या बच्चे, जवान और क्या बूढ़े, हर कोई किसी भी समारोह में बस डांस करना चाहता है। इसी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया (Video Viral On Social media) पर काफी वायरल हो रहा है। जिसे देखकर हर को शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और काजोल (Kajol) की जोड़ी को याद करने लगता है।

दरअसल ये वीडियो एक बुर्जुग कपल्स का है, जिसमें एक महिला और पुरुष साथ में डांस कर रहे हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। डीजे की धुन पर ये दादा-दादी पूरे एंजॉयमेंट के साथ सिर्फ डांस कर रहे हैं। वहीं दोनों डीजे की धुन में इस तरह से खोए हैं मानों उनके आस पास कोई और है ही नहीं।

वहीं ये वीडियो देखने वालों को भी ये दादा-दादी बेहद पसंद आ रहे हैं। साथ में लोग अपने लाइक्स और कमेंट्स की बौझार इन दोनों पर कर रहे हैं। ये वीडियो Thebridesofindia नाम के पेज ने शेयर की हैं। साथ ही जब आप ये वीडियो देखेंगे तो इसमें आपको एक बूढ़े सरदार जी अपनी पार्टनर के साथ डांस करते नजर आएंगे। इसके बाद ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। लोग तो इन दोनों की जोड़ी की तुलना शाहरुख खान और काजोल से करने लगे हैं।

Tags

Next Story