Video: दहेज नहीं मिलने से नाराज हो गया दूल्हा, बोला- बारात लेकर लौट जाऊंगा

सोशल मीडिया (Social Media) पर शादी से जुड़े अधिकतर वीडियो काफी मजेदार (Funny Video) होते हैं। इन वीडियो में दूल्हा दुल्हन (Bride groom Video) मस्ती कर रहे होते हैं। तो कुछ में शादी के दौरान होने वाली रस्मों के बेहतरीन पल कैद होते हैं। लेकिन इस बार जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसमें एक गंभीर मुद्दा उठता दिख रहा है। दरअसल इस वीडियो में एक दूल्हा है जो दहेज की मांग कर रहा है। वह दहेज नहीं मिलने पर इतना नाराज हो रखा है कि बारात तक वापस ले जाने की बात कर रहा है। साथ ही स्टेज पर दुल्हन के सामने ही शादी तोड़ने की बात कह रहा है। ये वीडियो हर किसी को हैरान कर रहा है। ताजुब की बात तो ये है कि दूल्हा सरकारी नौकरी में है तो उसके पिता भी शिक्षक हैं। वो एक शिक्षित परिवार से आता है फिर भी दहेज की डिमांड कर रहा है।
बता दें कि इस वायरल वीडियो (Viral Video) में एक दूल्हा और दुल्हन स्टेज पर बैठे हैं, जहां दूल्हा काफी नाराज दिख रहा है। वहीं जब उससे उसकी नाराजगी का कारण पूछा गया तो कहने लगा कि शादी से पहले दुल्हन के परिवार की तरफ से जो वादा किया गया था वो पूरा नहीं किया गया है। और अगर अब भी मांग पूरी नहीं की जाएगी तो वो बारात वापस ले जाएगा। हालांकि, दूल्हा यही चुप नहीं होता, जब उससे कहा जाता है कि दहेज लेना गलत है? तो वो कहने लगता है कि दहेज लेना कहां गलत है। जिसको मिल जाता है उसका पता नहीं चलता और जिसे नहीं मिलता है उसके बारे में सब जान लेते हैं। बगल में बैठी दुल्हन ये सब देख काफी हैरान होती है।
जब तक देश से #दहेज़_लोभी मानसिकता ख़त्म नहीं होती, तब तक हमारा #WomensDay, #WomenEmpowermentDay आदि मनाना व्यर्थ है.
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) March 7, 2022
जो दहेज़ लालसा में अपनी सेल्फ रिस्पेक्ट और जीवनसंगिनी का मोल कम समझे, वो किसी का जीवनसाथी बनने योग्य ही नहीं है.
वीडियो की जांचकर, सख्त कानूनी कार्यवाही हो. pic.twitter.com/4soFmuPJka
ये वीडियो आईपीएस अधिकारी दिपांशु काबरा ने अपने ट्वीटर अकाउंट से शेयर किया है। साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, "जब तक देश से #दहेज_लोभी मानसिकता खत्म नहीं होती, तब तक हमारा #WomensDay, #WomenEmpowermentDay आदि मनाना व्यर्थ है। जो दहेज लालसा में अपनी आत्मसम्मान और जीवनसंगिनी का मोल कम समझे, वो किसी का जीवनसाथी बनने योग्य ही नहीं है। वीडियो की जांचकर इन पर सख्त कार्रवाई हो।''
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS