Viral Video: बुलडोजर पर सवार होकर निकाह करने पहुंचा दूल्हा, 'बुलडोजर बाबा की जय' के लगे नारे

Viral Video: बुलडोजर पर सवार होकर निकाह करने पहुंचा दूल्हा, बुलडोजर बाबा की जय के लगे नारे
X
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दूल्हा 'बुल्रडोजर' से बारात लेकर अपनी दुल्हन लाने जाते हुआ दिखाई दे रहा है। बुल्डोज़र को सजाया गया है। साथ ही उसपर सवार होकर दूल्हा धूमधाम से बारात निकालता है। बताया गया है कि बारात में 6 बुल्डोज़र शामिल हुए है। इनमें दूल्हा सबसे आगे वाले बुल्डोजर में बैठा हुआ है।

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दूल्हा 'बुल्रडोजर' से बारात लेकर अपनी दुल्हन लाने जाते हुआ दिखाई दे रहा है। बुल्डोज़र को सजाया गया है। साथ ही उसपर सवार होकर दूल्हा धूमधाम से बारात निकालता है। बताया गया है कि बारात में 6 बुल्डोज़र शामिल हुए है। इनमें दूल्हा सबसे आगे वाले बुल्डोजर में बैठा हुआ है। शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जिले में यह अनोखी शादी चर्चा का विषय बनी हुई है।


शनिवार को लक्ष्मणपुर शंकरपुर निवासी सलीम की बेटी रुबीना का निकाह था। बारात श्रावस्ती से आई थी। रुबीना का निकाह श्रावस्ती के बादशाह के साथ हुआ है। बुल्डोजर में बैठे दूल्हे को शहर में घूमाया गया। बुल्डोजर पर दूल्हे के अलावा अन्य लोग भी सवार हुए दिखाई दिए। दूल्हा और दुल्हन पक्ष के लोग भी काफी उत्साहित नजर आए। यहां उन्होंने 'बुलडोजर बाबा' की जय के नारे भी लगाए। बाराती भूरे प्रधान का कहना है कि 'बादशाह और रुबीना' का निकाह कुछ हटकर करना चाहते थे। ताकि उनका यादगार बनाया जा सके। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

यह वीडियो मटेरा थाना एरिया के लक्ष्मणपुर शंकरपुर की बताई जा रही है। दरअसल, यूपी में योगी सरकार आने के बाद 'बुलडोजर' खूब चर्चाओं में हैं। यूपी में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान बुलडोजर सुर्खियों में आया था। चुनाव के दौरान 'बुलडोजर बाबा' नाम दिया गया था। चुनाव के दौरान बुलडोजर एक मुद्दा बना। हालांकि, चुनाव परिणाम में उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने 403 में से 255, सहयोगी दलों को 18 सीटें मिली थीं। सहयोगी दल के साथ सपा 125 सीटों पर जीती थी।


Tags

Next Story