Video Viral: चिलचिलाती गर्मी में देसी जुगाड़ से सड़क पर निकली बारात, शादी में मस्तमौला होकर नाचे बाराती

Video Viral: चिलचिलाती गर्मी में देसी जुगाड़ से सड़क पर निकली बारात, शादी में मस्तमौला होकर नाचे बाराती
X
गर्मी से निजात पाने के लिए हर कोई नई-नई तकनीक अपना रहा है। कुछ ऐसा ही एक शादी में देखने को मिला, जब तपती और चुभती गर्मी में बारात निकली तो इस बारात को सभी देखते रह गए।

पूरा देश भीषण गर्मी (Heat wave) की चपेट में है, देश के कई हिस्से 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रिकॉर्ड तोड़ तापमान के साथ सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। दूर-दूर तक गर्मी से कोई राहत नहीं है, लेकिन ये भारत है जनाब!, यहां लोग गर्मी हो या ठंड हर चीज से बचने का जुगाड़ निकाल ही लेते हैं। और हो भी क्यों ना आखिर हम भारतीय जुगाड़ के मामले में सबसे आगे हैं। अब वायरल हो रहे इस वीडियो (Video Viral) में ही देख लीजिए कैसे चिलचिलाती धूप और गर्मी में बाराती नाचते गाते हुए जा रहे हैं वो भी मस्तमौला अंदाज में।

अब चिलचिलाती गर्मी है तो क्या हुआ शादियां तो होनी ही है। गर्मी से निजात पाने के लिए हर कोई नई-नई तकनीक अपना रहा है। कुछ ऐसा ही एक शादी में देखने को मिला, जब तपती और चुभती गर्मी में बारात निकली तो इस बारात को सभी देखते रह गए।

सोशल मीडिया पर इन दिनों गर्मी से बचने के अलग अलग उपाय देखने को मिल जाएंगे। अब पिछले कुछ दिन पहले ही एक वीडियो वायरल हो रहा था जो मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ का था। इस वीडियो में बारात के साथ कूलर ले जाते हुए देखा गया था, वो इसलिए ताकी बारातियों को गर्मी ना लगे और और आराम से कूलर की हवा में डांस करते हुए शादी का लुत्फ उठा सकें। ऐसा कुछ हुआ वर्तमान में वायरल हो रहे वीडियो में, जो कि सूरत का है, इस वीडियो में भी बारात निकली लेकिन पंडाल में, हैरान मत होइए! दरअसल बारात के सभी सदस्य गर्मी से बचने के लिए एक पंडाल के नीचे नाचते गाते जा रहे हैं, वहीं ये पंडाल ऐसा वैसा नहीं बल्कि मूविंग है। ये वीडियो सभी को काफी पसंद आ रहा है।

बता दें कि, ये वीडियो ट्विटर पर रिटायर्ड एयर मार्शल अनिल चोपड़ा ने शेयर किया है। इस दौरान उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि सन शेड और सुरक्षित घेरे में चलने वाली बारात। लोगों को ये जुगाड़ काफी पसंद आ रहा है।

Tags

Next Story