Viral Video: बच्चे ने बारिश में लगाई ऐसी छलांग, देखकर आप को भी याद आ जाएगा अपना बचपन वायरल हुआ वीडियो

बच्चपन अपने आप में एक हसीन पल है ना खाने की फिक्र न जिंदिगी की परवाह, अपने आप में मस्त और दूसरों से बेपरवाह। कई बार जीवन में ऐसे बच्चों और उनके कारनामों को देखने को मिलता है, जिसे देख हम खुद को अपना बचपन याद करने से रोक नहीं पते और दिल से आवाज़ आती है काश हम भी बच्चे होते। ऐसा ही एक बहुत प्यारा सा वीडियो जिसमें एक छोटा बच्चा बारिश के मज़े लेता हुआ नज़र आ रहा है, पिछले 24 घंटों से इंटरनेट पर खूब चक्कर लगा रहा है। बच्चे को पिली रेनकोट पहनकर बारिश का भरपूर लुफ्त उठाते देखा जा सकता है।
Meanwhile in The Netherlands.. pic.twitter.com/QnSqDL4FXB
— Buitengebieden (@buitengebieden) June 8, 2022
इसे Buitengebieden नाम के ट्विटर हैंडल से "Meanwhile in the Netherlands" के कैप्शन के साथ शेयर किया गया है। सोशल मीडिया के यूजर बच्चे की सौमयता और बेफिक्री के भाव से भरे वीडियो के खूब मज़े ले रहे हैं। इस वीडियो को 23 मिलियन बार देखा जा चूका है और 1.2 मिलियन से ज्यादा लोगों ने लाईक किया है।
एक यूजर ने अंग्रेजी में कमेंट करते हुए लिखा,"मैं ऐसा करना चाहता हूं, लेकिन मैं एक मूर्ख वयस्क हूं और लोग परवाह करेंगे।" वहीं एक दूसरे यूजर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा,"मैं वैसा आदमी हूँ जो लोगों की परवाह नहीं करता पर ऐसा कर पाना आसान नहीं है। वयस्क होना आपने आप में कठिन है।"
इस वीडियो में बचा बारिस में नाचता और ज़मीन पर लेटता हुआ नज़र आ रहा है। देख कर ऐसा लगता है काफी गर्मी में उसे बारिश की सौगात मिली हो और इस पल का मन भर कर आनंद लेने चाहता है। इस वीडियो में उसके आस-पास कोई व् नहीं दीखता है और वह बच्चा इतना छोटा है की उसके किसी भी हरकत में मासूमियत टपक रही है। दिलचस्प हरकत करते इस बच्चे के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रहा है और लोग इसे काफी पसंद करत रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS