जानें कौन है स्वामी शिवानंद जिनके सम्मान में झुके पीएम मोदी? वीडियो हो रहा वायरल

वाराणसी (Varanasi) के 126 साल के स्वामी शिवानंद (Swami Sivananda) को राष्ट्रपति (President) रामनाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) ने सोमवार को भारतीय जीवन पद्धति और योग को बढ़ावा देने के लिए पद्मश्री से सम्मानित किया गया। इस दौरान जब वह राष्ट्रपति भवन में सम्मान लेने पहुंचे तो हर किसी की नजर उन पर ही टिक गई थीं। उनकी सादगी के सामने हर कोई बौना नजर आ रहा था। राष्ट्रपति भवन में शीश नवाकर चर्चा में आए स्वामी शिवानंद के बारे में हर कोई जानने के लिए उत्सुक है। उनकी 126 साल की लंबी आयु को लेकर भी लोगों में खासी दिलचस्पी देखी गई।
कुछ समय पहले स्वामी शिवानंद ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी लंबी उम्र का राज योगा और सेक्स के अलावा मसालों से दूरी है। साथ ही शिवानंद देश के इतिहास में सबसे उम्रदराज पद्मश्री अवार्ड पाने वाले व्यक्ति हैं।
समाचार एजेंसी एएनआई ने एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें स्वामी शिवानंद पुरस्कार लेने से पहले पीएम मोदी और फिर राष्ट्रपति रामनाथ कोविद के सम्मान में नतमस्तक होते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं पीएम मोदी भी अपनी सीट से खड़े हुए और योग गुरु के सामने हाथ जोड़कर उनके सम्मान में झुके।
#WATCH Swami Sivananda receives Padma Shri award from President Ram Nath Kovind, for his contribution in the field of Yoga. pic.twitter.com/fMcClzmNye
— ANI (@ANI) March 21, 2022
वहीं जब शिवानंद राष्ट्रपति के सामने उनके सम्मान में झुके तो रामनाथ कोविंद आगे आए और योग गुरु को उठाते हुए उन्हें सम्मानित किया। इस दौरान दोनों को आपस में बातचीत करते भी देखा गया। स्वामी शिवानंद वाराणसी में 1896 में जन्में साथ ही उन्होंने कभी शादी नहीं की बल्कि बह्मचर्य का पालन किया। आज भी वह कई घंटें तक योग अभ्यास करते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS