Hijab Controversy: हिजाब पहनकर 'खान सिस्टर्स' ने दौड़ाई बाइक, फ्लाइंग किस देते हुए वीडियो वायरल

पूरे देश में हिजाब का मुद्दा (Hijab Controversy) गरमाता जा रहा है। वहीं मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में भी इसकी आंच पहुंच चुकी है, दरअसल भोपाल की वीआईपी रोड पर 'खान सिस्टर्स' ने स्पोर्ट्स बाइक चला कर अपना विरोध प्रदर्शन किया है। खान सिस्टर्स का बाइक चलाने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें वो फ्लाइंग किस देती नजर आ रहीं हैं। वहीं इससे पहले मुस्लिम लड़कियां हिजाब पहनकर फुटबॉल खेलती नजर आई थीं।
वहीं अब इस पूरे मामले पर राजनीति शुरु हो गई है। बीजेपी और कांग्रेस इस पूरे मामले में आमने-सामने आ गई है। राज्य के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस पूरे मामले में संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करने की मांग की है। जबकि वायरल हो रहे इस वीडियो में दो बाइक पर चार युवतियां बैठी हुई हैं जो कि राइडिंग के दौरान हाथ से विक्टरी का साइन बनाए हुई हैं जबकि एक दूसरी लड़की बाइक के पीछे बैठकर फ्लाइंग किस देती नजर आ रही है।
बता दें कि इस वीडियो को एमपी के बीजेपी मंत्री उमेश शर्मा ने ट्विटर पर शेयर किया है। साथ ही कैप्शन में लिखा है कि हिजाब के नाम पर राजधानी में सुनियोजित प्रोपेगंडा चला रहे हैं। हिजाब पहनकर फुटबॉल खेलना तो सही है लेकिन बिना हेलमेट मोटरसाइकिल दौड़ना?
भोपाल
— उमेश शर्मा (@umesh_sharmaBJP) February 9, 2022
हिजाब के नाम पर राजधानी में सुनियोजित "प्रपोगंडा"-
हिजाब पहनकर फुटबॉल तक ठीक लेकिन बगैर हेलमेट मोटरसाइकिल दौडना?
विधायक आरिफ मसूद तो फरमा रहे थे कि हिजाब हमारी बच्चियो को ताँकाझाकी से महफूज रखने के लिऐ है फिर ये "फ्लाइंग किस" किसलिये? pic.twitter.com/fMBR1AwqEP
कर्नाटक से शुरु हुए हिजाब विवाद में अब मध्यप्रदेश भी आगे बढ़ने लगा है। भोपाल में हिजाब पहनकर बाइक चलाने का वीडियो इससे पहले इंस्टाग्राम पर खान सिस्टर्स के नाम से शेयर किया गया है। ये वीडियो वायरल होने के बाद से ही राज्य में राजनीति शुरु हो गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS