NoidaViral Video: कुत्ते को लिफ्ट में ले जाने से शुरू हुई बहस, रिटायर्ड IAS ने महिला को मारा थप्पड़

Noida Viral Video: नोएडा शहर में मौजूद सोसाइटियों में आएं दिन पालतू कुत्तों को लेकर विवाद सामने आते रहते हैं। एक ऐसा ही मामला नोएडा की एक हाउसिंग सोसायटी की लिफ्ट (Noida Housing Society Lift) से सामने आया है, जहां पालतू कुत्ता ले जाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया।
रिटायर्ड IAS ने महिला को जड़ा थप्पड़
लड़ाई का यह पूरा वीडियो लिफ्ट में लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुआ है। सोसायटी का यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है, कि बहस करते-करते मामला हाथपाई पर पहुंच जाता है।
पूरा मामला
यह घटना नोएडा के सेक्टर 108 की पार्क लॉरिअट् सोसायटी की है, जहां सोसायटी के रिटायर्ड आईएएस अधिकारी ने महिला से कुत्ते को लिफ्ट में ले जाने से मना किया और लिफ्ट से बाहर निकलने को कहा। इस बात पर महिला और शख्स के बीच में बहस छिड़ गई। इतने में रिटायर्ड आईएएस ने मोबाइल निकाल वीडियो बनाने की कोशिश की इस बात से गुस्साई महिला ने शख्स का मोबाइल छीनकर फेंक दिया। जिसके बाद रिटायर्ट आईएस ने महिला को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। कुछ देर बाद महिला के पति ने लिफ्ट में आकर रिटायर्ड आईएएस के साथ मारपीट की।
Noida never disappoints. Watch this fight.
— Pawan Shukla (@Shukla8175) October 31, 2023
Controversy over taking a dog in the elevator. First, a retired IAS officer assaulted a woman, and then the woman got her husband to beat up the retired officer.
Parx Laureate Society#Noida pic.twitter.com/dCmsGjnxHA
हाउसिंग सोसाइटी में कुत्तो को ले जाने के नियम
नोएडा अथॉरिटी पेट रजिस्ट्रेशन (NAPR) के नियमानुसार पालतू जानवरों का रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है।
पेट एनिमल रजिस्ट्रेशन के लिए कम से कम फीस 500 रुपये प्रति साल है। वहीं हर साल अप्रैल में इस रजिस्ट्रेशन को रेन्यू कराना होता हैं।
पालतू जानवरों को बिना पट्टे के बाहर ले जाने की परमिशन नहीं है।
पालतू जानवरों के पब्लिक प्लेस पर शौच कराने के बाद सफाई करना मालिक की जिम्मेदारी है।
अगर आपका पालतू जानकर किसी व्यक्ति को काटता है, तो उसके लिए ओनर को 10,000 का जुर्माना देना होगा।
पालतू जानवर को लिफ्ट और सीढ़ियों से ले जाते समय मास्क अवश्य लगाएं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS