Video Viral: भूख लगी तो हाथी ने खा लिया हेलमेट, देखें वायरल वीडियो

Video Viral: भूख लगी तो हाथी ने खा लिया हेलमेट, देखें वायरल वीडियो
X
Video Viral: सोशल मीडिया पर इन दिनों हाथी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा रहा है कि एक हाथी भूख से इतना व्याकुल हो गया है कि उसने बाइक पर रखा हुआ हेलमेट ही खा लिया। इस दृश्य को देखकर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।

Video Viral: सोशल मीडिया पर इन दिनों हाथी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा रहा है कि एक हाथी भूख से इतना व्याकुल हो गया है कि उसने बाइक पर रखा हुआ हेलमेट ही खा लिया। इस दृश्य को देखकर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। हाथी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब धूम मचा रहा है। लोग इस वीडियो को देखकर यह बोल रहे हैं कि अब इस हाथी का क्या होगा। वायरल वीडियो गुवाहाटी का बताया जा रहा है।

आपको बता दें कि हाथी के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर लोग शेयर होते रहते हैं। पर एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसने धूम मचा दी है। इस वीडियो में जंगली हाथी, हेलमट खाता दिख रहा है। शायद आपको यकीन न हो रहा हो, पर वीडियो में तो यही दिख रहा है। वीडियो गुवाहाटी का है। यहां जंगल से हाथी रोड पर निकल आया। इस हाथी को हेलमेट खाते हुए देखा गया।

दरअसल, भूखे हाथ ने हेलमेट को ही खाना समझा और इसलिए ऐसा किया। वीडियो वायरल होने के बाद पता चला कि ये घटना गुवाहाटी में नारंगी के पास सतगांव आर्मी कैंप की है। सोशल मीडिया पर वीडियो Rahul Karmakar ने शेयर किया। कैप्शन लिखा, Digest this: #Elephant from adjoining Amchang forest gobbles up a helmet in #Guwahati's Satgaon area। Wonder how it tasted!

वीडियो के बैकग्राउंड में हेलमेट के मालिक के आवाज भी सुनाई दे रही है। वीडियो को खबर लिखे जाने तक 3.2K views मिल चुके हैं। लोग कमेंट के जरिए हाथियों के हाल पर निराशा जता रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि हाथियों को भरपूर खाना नहीं मिल रह जिसकी वजह से ये ऐसी हरकत कर रहे हैं।

Tags

Next Story