Viral Video : सामने आया ब्लैक टाइगर का ये वीडियो, देखते ही हैरान रह गए लोग

अगर आप भी सोशल मीडिया (Social Media) का इस्तेमाल करते है। तो आपने आए दिन उन पर जानवरों से जुड़े वीडियो तो देखे ही होंगे। जो लोगों को काफी पसंद भी आते हैं। बहुत से वीडियो ऐसे होते हैं जिन्हें देख कर हम हंसने लग जाते है। वहीं कुछ ऐसे जानवरों के वीडियो भी होते है जो देखने में थोड़े खौफनाक लगते है। अब ऐसे ही एक जानवर का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।
अगर हम आपसे ये पूछे कि क्या आपने कभी बाघ (Tiger) देखा है तो शायद आपमें से बहुत से लोगो का जवाब होगा हां। वहीं अगर हम ये कह दे कि क्या आपने कभी ब्लैक टाइगर को देखा है तो शायद आप सोच में पड़ जाएंगे। ये वायरल हो रहा वीडियो भी ब्लैक टाइगर (Black Tiger) का ही है। जिसे देखने के बाद आप अपनी आंखो पर विश्वास नहीं कर पाएंगे। वीडियो में आप देख सकते हैं कि काले रंग का एक बाघ अपने इलाके को चिह्नित करता हुआ नजर आ रहा है। वो पहले पेड़ के चारों तरफ घूमकर देखता और इस बात को भांपने की कोशिश करता है कि कहीं उसे किसी तरह का कोई खतरा तो नहीं है। इसके बाद वो पेड़ पर अपने पंजों से निशान बनाने लगता है। बता दें कि बाघ जैसे जानवरों के लिए अपने इलाके को मार्क करना जरूरी होता है क्योंकि उनके बीच इलाके का ही युद्ध होता है।
The black tigers of #India. Do you know there are pseudo- melanistic tigers found in Simlipal. They are due to genetic mutation & highly rare. @susantananda3 pic.twitter.com/oEMCqRYKiF
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) July 30, 2022
वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) को इंडियन फॉरेस्ट सर्विसेज के अधिकारी परवीन कासवान ने शेयर किया है। जिसे अब तक हजारों लोग देख चुके हैं। वहीं बहुत से लोगों को ये ब्लैक टाइगर बहुत पसंद आया है। एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा कि ब्लैक टाइगर का वीडियो देख कर अच्छा लगा, शेयर करने के लिए शुक्रिया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS