Video : कार चालाक को स्टंट करना पड़ा भारी, उड़े गाड़ी के परखच्चे, वीडियो देख दहल जाएगा दिल

Car Accident Video: सोशल मीडिया पर स्टंट करते हुए बहुत से लोगों के वीडियो देखे जाते हैं। कुछ वीडियो इतने खतरनाक होते हैं, जिन्हें देखकर दिल दहल जाता है। इसके बावजूद बहुत से लोग स्टंट करने से बाज नहीं आते। लोग खतरनाक stunt करते हुए कई बार अपनी जान को भी जोखिम में डाल देते हैं। खासकर युवा टशन दिखाने के चक्कर में ऐसा करते हुए आपको दिख जाएंगे। अब हाल में ऐसा एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सड़क पर स्टंट करना एक कार सवार को काफी भारी पड़ गया।
स्टंट करते हुए हादसा
social media पर तेजी से फैल रहा ये video पंजाब का बताया जा रहा है। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार punjab के फगवाड़ा नेशनल हाइवे पर एक कार सवार अपनी कार को फुल स्पीड में हाईवे के ऊपर चलाते हुए उसे लहराते हुए दिखा रहा है। उसी दौरान स्पीड ज्यादा होने पर कार सवार अपनी कार से नियंत्रण खो बैठता है और अचानक से हादसे का शिकार हो जाता है। यह हादसा इतना खतरनाक होता है कि कार के परखच्चे तक उड़ जाते हैं। इस वीडियो को देखने के बाद लोग सहम गए हैं। इस वीडियो को पीछे आ रही एक कार में बैठे किसी शख्स ने बनाया है।
पंजाब में सड़क पर स्टंट के दौरान बिगड़ा कार सवार का बैलेंस, हादसे का शिकार हुई कार, फगवाड़ा नेशनल हाइवे का वीडियो हो रहा वायरल#viral pic.twitter.com/ZudhsNZ7zs
— Narendra Singh (@NarendraNeer007) February 16, 2023
स्टंट न करने की अपील
यह वीडियो सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। ट्विटर पर इस वीडियो को Narendra Singh ने शेयर किया है। इस वीडियो को अभी तक बहुत से लोगों ने देख लिया है। कुछ यूजर्स इस वीडियो को देखने के बाद अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इस तरह के स्टंट को पागलपन बता रहे हैं। वहीं, बहुत से यूजर्स का कहना है कि जोश में होश न खोएं और इस तरह के कारनामे करने से भी बचें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS