Motivational Video: समोसा बेचने वाले बुजुर्ग ने दी जीवन की ऐसी सीख, जिसे जानकर सलाम करेंगे आप

Motivational Video: समोसा बेचने वाले बुजुर्ग ने दी जीवन की ऐसी सीख, जिसे जानकर सलाम करेंगे आप
X
Motivational Video: जिंदगी को किस अंदाज में जीना इसका तजुर्बा हमारे बुजुर्ग ही दे सकते हैं क्योंकि उन्होंने जिंदगी के उस पड़ाव को फेस किया, जिसमें हमने अभी तक कदम भी नहीं रखा है। आज के समय में लोग पैसे कमाने के लिए जीना भूल गए हैं। पढ़िए यह स्टोरी...

Motivational Video: आज के दौर के लोग पैसे कमाने के पीछे खुशियों को जीना भूल गए हैं। आज के लोग हर चीज से परेशान हैं, चाहे वह छोटी परेशानी हो या बड़ी। सुकून ढूंढने के सौ बहाने ढूढ़ते हैं। ऐसे लोग कभी मोटिवेशन वीडियो देखते हैं, तो अकेले रहकर परेशानी का हल तलाशते हैं। लेकिन, आस-पास के उदाहरण को देखना भूल जाते हैं, जो हमारे अंदर के हारे हुए इंसान को फिर से जीवित कर सकते हैं। सोशल मीडिया के दौर में कई ऐसी कहानियां वायरल होती हैं, जिनकी हिम्मत देख हम मोटिवेट हो जाते हैं। कभी-कभी वास्तविक जीवन में ऐसे लोगों से मुलाकात हो जाती है, जिन्हें देखकर लगता है कि हमारी दिक्कत कुछ भी नहीं है।

इंटरनेट पर एक ऐसी ही आंखों देखी कहानी शेयर की गई है, जिसे पढ़कर आप भी खुश हो जाएंगे। जब उम्र का पड़ाव आगे की ओर बढ़ता है, तो तमाम तरह की परेशानियों को फेस करना पड़ता है। लेकिन, ऐसा जरूरी नहीं कि सभी के साथ ऐसा हो। कुछ लोग अपनी जिंदगी को अलग ढंग से जीने का तरीका ढूढ़ लेते हैं। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें एक बुजुर्ग की फोटो को शेयर करते हुए उसकी कही हुई बात को लिखा गया है।

Also Read: दिव्यांग की मेहनत और जूनून देख हो जाएंगे भावुक, बिना हाथ के फोटोग्राफी करते आया नजर

इस वायरल पोस्ट को @aaraynsh नाम के ट्विटर पेज पर शेयर किया है। इसमें लिखा है, 'जब मैं कोर्ट सर्कल उदयपुर के पास गुजर रहा था, उस समय वहां पर तेज बारिश हो रही थी। मेरी नजर एक बूढ़े अंकल पर पड़ी जो समोसा और पोहा बेच रहे थे। उनको देखने के बाद मेरे दिमाग में ख्याल आया कि जरूर उनकी कोई मजबूरी होगी। जब मैंने उनके पास जाकर उनसे पूछा कि इतनी तेज बारिश में आप आराम क्यों नहीं करते तो उन्होंने कहा कि बेटा मैं पैसे कमाने के लिए काम नहीं करता बल्कि खुश रहने के लिए करता हूं। घर पर अकेले बैठने से बेहतर है कि यहां आकर चार लोगों के चेहरे पर खुशी देखकर मेरा दिल खुश हो जाता है। अपने दिल को खुश करने के लिए मैं मेहनत करता हूं।'

इस पोस्ट पर यूजर्स प्यारे कमेंट कर रहे हैं। बुजुर्ग की इस कही लाइनों को पढ़कर आपके चेहरे पर भी मुस्कान आ गई होगी। ऐसे में आप भी उन्हें सलाम किए बिना नहीं रह पाएंगे।

Tags

Next Story