Instagram Down: अचानक ठप हुआ इंस्टाग्राम तो सोशल मीडिया पर आये एक से एक फनी मीम्स, देखकर नहीं रुकेगी हंसी

Instagram Down: अचानक ठप हुआ इंस्टाग्राम तो सोशल मीडिया पर आये एक से एक फनी मीम्स, देखकर नहीं रुकेगी हंसी
X
Instagram Down Around The World : सोशल मीडिया की सबसे फेमस साइट 'इंस्टाग्राम' गुरुवार रात अचानक दुनियाभर में डाउन हो गया था। जिसके बाद यूजर्स को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इस बात की पुष्टि खुद इंस्टाग्राम ने की और कहा, 'हमें पता है कि लोग Instagram यूज नहीं कर पा रहे हैं, जिसके लिए हमें खेद है। हम इसे जल्द सामान्य करने की कोशिश में जुटे हुए हैं।

Instagram Down Around The World : सोशल मीडिया की सबसे फेमस प्लेटफॉर्म 'इंस्टाग्राम' गुरुवार रात अचानक दुनियाभर में डाउन हो गया था। जिसके बाद यूजर्स को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इस बात की पुष्टि खुद इंस्टाग्राम ने की और कहा, 'हमें पता है कि लोग Instagram यूज नहीं कर पा रहे हैं, जिसके लिए हमें खेद है। हम इसे जल्द सामान्य करने की कोशिश में जुटे हुए हैं।

इंस्टा यूजर्स को सर्विस लॉग-इन करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। DownDetector के अनुसार, Instagram गुरुवार शाम को लगभग 9:32 बजे अचानक से डाउन हो गया और काफी देर तक इसकी सर्विस ठप पड़ी रही। 66 प्रतिशत लोगों को ऐप क्रैश की समस्या हुई, जबकि 24 प्रतिशत सर्वर कनेक्शन और 10 प्रतिशत को लॉग इन करने में परेशानी हो रही थी। वहीं कुछ अन्य लोग इस सेवा का बिल्कुल भी उपयोग नहीं कर पा रहे थे। इसके अलावा, कुछ Instagram यूजर्स स्टोरीज़ खोलने, सीधे संदेश प्राप्त करने या भेजने या अपने फ़ीड पर नई पोस्ट को नहीं लोड कर पा रहे थे।

डाउनडेटेक्टर के अनुसार, एंड्रॉइड और आईओएस दोनों ही प्लेटफार्म पर इंस्टाग्राम ऐप में समस्या आ रही थी। हालांकि इसके बाद Instagram की पैरंट कंपनी Meta ने इस समस्या को सुधार दिया, लेकिन जब तक सर्विस सही होती यूजर्स ने ट्विटर में मीम्स की बाढ़ ला दी। इसके साथ ही Hashtags #Instagram ट्रेंड करना शुरू हो गया। बाद में इंस्टाग्राम ने ट्विटर पर पोस्ट किया, जिसमें कहा गया कि हमने उस समस्या का समाधान कर दिया है, जिसके कारण आज ये समस्या हुई, हम इस असुविधा के लिए क्षमा चाहते हैं।

ट्वीटर पर छाई मीम्स की बहार

जैसे ही इंस्टाग्राम डाउन हुआ तो यूजर्स इंस्ट्रा से सरककर ट्वीटर पर आ गए और मीम्स की बौछार कर दी।



Tags

Next Story