Private Job vs Govt Job: प्राइवेट या सरकारी नौकरी में कौन सी है बेहतर, IPS अधिकारी ने दिया ऐसा जवाब लोग कर रहे तारीफ

IPS Officer Reply : हमारे समाज में सरकारी नौकरी को कितनी ज्यादा मान्यता दी जाती है ये तो हम सब बहुत अच्छे से जानते हैं। अगर किसी के पास प्राइवेट सेक्टर में लाखों रूपये की नौकरी भी हो तो भी लोगों को सरकारी नौकरी ही पसंद आती है। ऐसे कई उदाहरण आपने कभी न कभी अपने जीवन में देखे होंगे। अब ऐसा ही एक वाकया सोशल मीडिया पर देखने को मिला, जिसमें एक शख्स ने लिखा कि प्राइवेट मैनेजर बनने से अच्छा है कि सरकारी चपरासी बनकर समाज की नजरों में हीरे की तरह चमकदार बनना। अब इस कमेंट पर IPS अधिकारी ने भी करारा जवाब दिया है और यह जवाब सोशल मीडिया यूजर्स को खूब पसंद भी आ रहा है।
ऐसे बहुत से लोग हैं जो अक्सर प्राइवेट नौकरी की तुलना सरकारी नौकरी से करते हैं और तुलना के बाद ज्यादातर लोग सरकारी नौकरी को किसी भी प्राइवेट जॉब से बेहतर बताते हैं। अब यह पूरा मामला IPS ऑफिसर दीपांशु काबरा के ट्वीट से शुरू हुआ। दरअसल दीपांशु ने ट्वीट कर लिखा कि हो कहीं भी आग लेकिन आग जलनी चाहिए। मिलिए करीना से, ये Ambuja Mall रायपुर स्थित SubwayIndia में जॉब करती हैं। कस्टमर्स के आने-जाने के बीच जो भी थोड़ा समय मिलता हैं, उसमें पढ़ाई कर लेती हैं। टाइम नहीं मिलता का बहाना बनाने वाले सीखें कि कैसे 1-1 मिनट का ऐसे भी उपयोग हो सकता है। इसके बाद इसी ट्वीट पर एक सेवकराम नाम के यूजर ने कमेंट किया कि प्राइवेट मैनेजर के नौकरी से बेहतर है सरकारी चपरासी बनकर समाज के नजरों में चमकदार हीरा बनना।
मित्र मेरी नज़र में दोनों ही बेहद सम्मानजनक जॉब्स हैं.
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) March 2, 2023
You can choose whatever you like to be, just be a good one. https://t.co/yoAOeIFcPk
अब इस ट्वीट का जवाब IPS ऑफिसर दीपांशु काबरा ने दिया है। उन्होंने लिखा है कि मित्र मेरी नजर में दोनों ही बेहद सम्मानजनक जॉब्स हैं। जो भी आप बनना चाहते हैं उसे चुन सकते हैं, बस अच्छा बनें। अब दीपांशु काबरा का यह जवाब सोशल मीडिया पर यूजर्स को खूब पसंद आ रहा है और उनकी खूब तारीफ भी हुई। लेकिन वहीं कुछ यूजर्स ने दीपांशु काबरा को जवाब दिया कि प्राइवेट नौकरी वालों को ऑफिस में सम्मान नहीं मिलता, जबकि सरकारी नौकरी वाले अपने ऑफिस में किसी को सम्मान देते नहीं हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS