ITBP की योद्धा K9 बनीं मां, दिया 13 बच्चों को जन्म; दिल जीत लेगा वीडियो

कुत्ते (Dogs) को धरती का सबसे वफादार जानवर कहते हैं। कुत्ते की वफादारी के कई उदाहरण दुनिया के हर कोने में देखने को मिल जाएंगे। कई लोग जानवरों से इतना प्यार करते हैं कि उनसे वो अपने घर के सदस्य जैसा व्यवहार करते हैं। वहीं देश की रक्षा कर रही सेना में भी कई कुत्ते मिल जाएंगे जो देश की सेवा में अपना योगदान देते हैं। उन्हें सेना की तरफ से ट्रेनिंग दी जाती है।
इसी से जुड़ा एक वीडियो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है, जो खुद भारत-तिब्बत सीमा पुलिस ने शेयर किया है। शनिवार को शेयर किए गए इस वायरल वीडियो में आईटीबीपी ने अपने दो जर्मन शेफर्ड फीमेल को दिखाया। जिसमें दोनों हाल ही में मां बनी है। वहीं आईटीबीपी ने अपने एक बयान में कहा है कि उसके योद्धा कुत्ते जूली और ओक्साना ने 13 पिल्लों को हरियाणा के पंचकुला में जन्म दिया है।
साथ ही बयान में आगे कहा गया है कि आईटीबी सेवा के कुत्ते जूली और ओक्साना विश्व स्तर पर स्वीकृत मालिंस नस्ल के हैं, जो संघर्ष क्षेत्रों में अपने कौशल के लिए जाने जाते हैं।
#WATCH | This week, ITBP warrior dogs Julie & Oksana brought into this world 13 pups a National Augmentation for K9s (NAK)Project near Panchkula, Haryana. Julie & Oksana belong to globally acknowledged Malinois breed known for their skills in conflict zones: ITBP
— ANI (@ANI) March 12, 2022
(Source: ITBP) pic.twitter.com/AsMWRsQ92R
वीडियो में जर्मन शेफर्ड और उनके बच्चों के लिए बनाए गए एक विशेष घर में शांति से लेटे हुए देखा गया है जहां उनके पिल्ले खेल रहे हैं। वहीं इस वीडियो को कुछ ही घंटों में 17,000 से अधिक बार देखा जा चुका है। साथ ही लोग जमकर कमेंट भी कर रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS