Rajouri Encounter: आर्मी डॉग ने हैंडलर की रक्षा करते हुए दी जान, देखें भावुक कर देने वाला VIDEO

Rajouri Encounter: हम सभी इस बात से भालि-भांति परिचित हैं कि भारत पर हमला करने का कोई भी मौका आतंकी नहीं छोड़ते हैं। इन दिनों आतंकवादियों से निपटने के एनकाउंटर ऑपरेशन नाम का अभियान चलाया जा रहा हैं। तमाम अभियानों के बाद भी आतंकवादी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। आए दिन हम सभी देश के वीर जवान के शहादत की खबरें सुनते रहते हैं। ऐसे में एक और मामला जम्मू कश्मीर के राजौरी से सामने आया है, जिसमें आर्मी के द्वारा चलाए जा रहे मुठभेड़ ऑपरेशन में एक आर्मी डॉग की शहादत हो गई। यह शहादत ऑपरेशन के दौरान हैंडलर की रक्षा करते हुई।
रक्षा करते हुए दी कुर्बानी
जम्मू के डिफेंस पीआरओ ने कहा कि 21 आर्मी डॉग यूनिट की 6 साल की फीमेल लैब्राडोर केंट ने राजौरी में चल रहे मुठभेड़ ऑपरेशन के दौरान यह घटना हुई। आर्मी फीमेल लैब्राडोर डॉग भाग रहे आतंकवादियों की तलाश में सैनिकों की एक टुकड़ी का नेतृत्व कर रहा था और भारी शत्रुतापूर्ण गोलीबारी में वह गिर गया।
#WATCH | Indian Army dog Kent, a six-year-old female labrador of the 21 Army Dog Unit laid down her life while shielding its handler during the ongoing Rajouri encounter operation in J&K. Kent was leading a column of soldiers on the trail of fleeing terrorists. It came down under… pic.twitter.com/ZQADe50sWK
— ANI (@ANI) September 13, 2023
अभी भी हो रही आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़
जम्मू कश्मीर, राजौरी जिले के नारल्लाह इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच अभी भी मुठभेड़ चल रही है जिसकी वजह से कड़ी सुरक्षा और भारी सुरक्षाबल तैनात है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मुठभेड़ ऑपरेशन के दौरान एक आतंकवादी मार गिराया गया है। बीते दिन यानी कल (12-09-2023) मुठभेड़ के दौरान एक जवान ने भी अपनी जान गंवा दी थी। इसके साथ ही एक पुलिस सहित 3 अन्य लोग भी घायल हुए थे।
Also Read: Viral Video: महिला ने बकरी के लिए खरीदा ट्रेन का टिकट, लोगों ने दी ईमानदारी की मिसाल
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS